-मेगा ब्लॉक को लेकर जमालपुर से गुजरनेवाली कई ट्रेन होगी कैंसिल, डाइवर्ट व शॉर्ट टर्मिनेट जमालपुर. पूर्व रेलवे मालदा रेल मंडल के अंतर्गत जमालपुर-किऊल रेलखंड पर 2 मार्च रविवार को मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. जिसके कारण विभिन्न ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. इस दौरान ट्रेनों को कैंसिल, शॉर्ट टर्मिनेट और डायवर्टेड किया जायेगा. हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि किस ट्रेन को कैंसिल किया जाएगा और किस डाइवर्ट रूट से चलाया जायेगा. साथ ही किस ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया जायेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालदा रेल मंडल के असिस्टेंट ऑपरेटिंग मैनेजर सुशील कुमार सोरेन द्वारा इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि 2 मार्च को मसूदन और अभयपुर रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 23 तथा कजरा और उड़ान रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 31 में काम किया जायेगा. इसके अतिरिक्त जमालपुर स्टेशन परिसर के निकट स्थित जुबली बेल बड़ी पुल संख्या 215 तथा जमालपुर की छोटी पुल के डिस्मेंटल का कार्य किया जायेगा. जिसको लेकर सुबह 7:30 बजे से अपराह्न 13:30 तक मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इसके अतिरिक्त जमालपुर इंजीनियरिंग साइडिंग और सिक लाइन में भी काम किया जायेगा. जिसको लेकर अपराह्न 13:30 बजे से संध्या 19:30 तक ब्लॉक लिया जायेगा. 2 मार्च को जमालपुर स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्र में प्रातः 7:30 बजे से संध्या 19:30 तक कुल 12 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि मेगा ब्लॉक लेने के कारण रेलखंड पर ट्रेन को कैंसिल कर दिया जाता है या उन्हें डायवर्टेड रूट से चलाया जाता है. ऐसे में रविवार को इस रेलखंड पर चलने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है. बुधवार को मंडल मुख्यालय मालदा से गति शक्ति के डिवीजनल इंजीनियर पंकज कुमार जमालपुर पहुंचे. जिनके द्वारा जुबली बेल बड़ी पुल तथा स्टेशन की छोटी पुल का जायजा लिया गया. बताया गया कि उन्होंने इस बात का आकलन किया कि अंग्रेज के समय बनाए गए इन दोनों ओवरब्रिज को डिस्मेंटल करने में कितना समय लगेगा. उनके साथ जमालपुर के असिस्टेंट इंजीनियर समर्थ गर्ग और गति शक्ति के अस्सिटेंट इंजीनियर संतोष कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

