12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर से होकर गुजरने वाली कई स्पेशल ट्रेनों को किया गया विस्तारित

कई स्पेशल ट्रेनों को किया गया विस्तारित

जमालपुर

पूर्व रेलवे ने त्योहार को देखते हुए पूर्व से चल रहे कई स्पेशल ट्रेनों को एक्सटेंड कर दिया है. जिसके बाद ट्रेनें पूरे नवंबर महीने तक चलेगी. मुख्यालय मालदा से मिली अधिकृत जानकारी में बताया गया कि इनमें से कई ट्रेन मालदा टाउन से खुलेगी. जबकि कुछ ट्रेन भागलपुर से रवाना होगी. सभी ट्रेन जमालपुर होकर ही चलेगी. इस सिलसिले में 03417 अप मालदा टाउन-उधना स्पेशल ट्रेन 24 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को मालदा टाउन से अपराह्न 12:20 बजे उधना के लिए रवाना होगी. जबकि 03418 डाउन उधना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन 26 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार रात्रि 2:55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. 03435 अप मालदा टाउन-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन 25 नवंबर तक मालदा टाउन से प्रत्येक सोमवार सुबह 9:30 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी. जबकि 03436 डाउन आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 26 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार रात्रि 23:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. इसी प्रकार 03423 अप भागलपुर-हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 25 नवंबर तक भागलपुर से अपराह्न 13:55 बजे प्रत्येक सोमवार को हरिद्वार के लिए रवाना होगी. जबकि 03424 डाउन हरिद्वार-भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को रात्रि 21:20 बजे भागलपुर पहुंचेगी. 03483 अप भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 30 नवंबर तक भागलपुर से पूर्वाह्न 11:00 बजे प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को नई दिल्ली के लिए रवाना होगी. जबकि 03484 डाउन नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 1 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को प्रातः 4:10 बजे भागलपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार 03413 अप मालदा टाउन-नई दिल्ली पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 28 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को प्रातः 7:00 बजे मालदा टाउन से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी. जबकि 03414 डाउन नई दिल्ली-मालदा टाउन पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार की प्रातः 7:55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. 09027 डाउन बांद्रा टर्मिनल से चलकर मालदा टाउन को आने वाली पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 27 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार संध्या 16:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. जबकि 09028 अप मालदा टाउन-बांद्रा टर्मिनल पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 30 नवंबर तक मालदा टाउन से संध्या 17:30 बजे प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी. इसके अलावा 03425 अप मालदा टाउन-पूणे पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 29 नवंबर तक मालदा टाउन से प्रत्येक शुक्रवार 17:30 बजे पुणे के लिए रवाना होगी. जबकि 03426 डाउन पूणे-मालदा टाउन पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 3 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को संध्या 16:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel