प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के एलएलबी सेमेस्टर-1, 3 और 5 की परीक्षा मंगलवार से आरडी एंड डीजे कॉलेज परीक्षा केंद्र पर आरंभ कर रहा है. इसमें पहले दिन दो पालियों में एलएलबी सेमेस्टर-1 तथा सेमेस्टर-5 की परीक्षा होगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-1, 3 तथा 5 की परीक्षा मंगलवार 10 जून से आरंभ होगी, जो 20 जून तक ली जायेगी. इसके लिए आरडी एंड डीजे कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा होगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक ली जायेगी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को पहले दिन दो पालियों में परीक्षा होगी. इसमें प्रथम पाली में एलएलबी सेमेस्टर-1 के ज्यूरिपूडेंसियल विषय की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में एलएलबी सेमेस्टर-5 के सीपीसी एंड लिमिटेशन एक्ट की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा को लेकर आरडी एंड डीजे कॉलेज केंद्र का केंद्राधीक्षक डाॅ संजय कुमार को बनाया गया है. वहीं परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है