सरकार ने सड़क और बड़ा नाला निर्माण करने का दिया आदेश
तारापुर. पुरानी बाजार तारापुर की स्थिति बदलने वाली है. वर्षों से कीचड़ और गंदगी में रहने को विवश लोगों के लिए अच्छी खबर है. सांसद के पहल पर सरकार ने सड़क और बड़े नाला निर्माण करने का आदेश दिया है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंगेर जिला में प्रगति यात्रा के दौरान अधिकारियों एवं सांसद के साथ विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान तारापुर के महत्वपूर्ण समस्याओं को बैठक में उठाया गया था. जिसमें प्रमुख रूप से पुरानी बाजार तारापुर में वर्षों से निवास कर रहे बाशिंदों को जल-जमाव से मुक्त, कीचड़ और गंदगी से निजात दिलाने के लिए मुख्य बाजार तारापुर-मोहनगंज में सड़क निर्माण एवं बड़ा नाला का निर्माण की मांग की गयी थी. इस योजना के नाम काे संशोधन करते हुए तारापुर नगर पंचायत के पुरानी बाजार में मुन्ना शाह के घर से मोहनगंज मुख्य बाजार होते हुए चौरा नदी तक बड़ा नाला एवं सड़क का निर्माण कार्य का प्रस्ताव दिया गया था. जिसके आलोक में विभागीय अधिकारियों के आदेश पर नगर पंचायत तारापुर के कार्यपालक पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, नगर विकास प्रमंडल, मुंगेर जमुई को डीपीआर बनाने हेतु अनुरोध किया है. इस योजना के पूर्ण होने से पुरानी बाजार में वर्षों से हो रहे जलजमाव, कीचड़ व गंदगी से निजात मिलेगी. साथ ही भीड़ से बचने के लिए एक वैकल्पिक सुंदर रास्ता भी मिल जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

