28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Munger: फर्जी दारोगा निकला वर्दी पहने पुलिस सायरन वाली स्कॉर्पियो से अवैध उगाही करनेवाला राहुल पासवान

Munger: मुंगेर के धरहरा प्रखंड के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर से एक फर्जी दारोगा को पकड़ा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि फर्जी दारोगा वर्दी में पिस्टल लिये सायरन वाली स्कॉर्पियो से आता था.

Munger: मुंगेर जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर धरहरा प्रखंड के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर से एक फर्जी दारोगा को पकड़ा गया है. आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम और लडैयाटांड़ थाने की पुलिस ने कार्रवाई कर फर्जी दारोगा को दबोचा है.

पिता पंचायत के वार्ड सदस्य और पत्नी पंचायत समिति सदस्य

फर्जी दारोगा की पहचान राहुल पासवान के रूप में की गयी है. राहुल पासवान के पिता महगामा पंचायत के वार्ड सदस्य हैं. पत्नी महगामा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य है. फर्जी दारोगा राहुल पासवान बेगूसराय में तैनाती की बात गांववालों को बताते हुए अवैध उगाही करता था.

Undefined
Munger: फर्जी दारोगा निकला वर्दी पहने पुलिस सायरन वाली स्कॉर्पियो से अवैध उगाही करनेवाला राहुल पासवान 2
पिछले पांच वर्षों से अवैध उगाही कर रहा था राहुल पासवान

जानकारी के मुताबिक, राहुल पासवान पिछले पांच वर्षों से दारोगा की वर्दी पहन कर अवैध उगाही करता था. यही नहीं, पुलिस सायरन वाले स्कॉर्पियो से घूमता था और धौंस जमाता था. गांव में भी दारोगा की वर्दी में पिस्टल और सायरन लगे वाहन से आता था.

शिकायत मिलने पर एसपी ने गठित की टीम

ग्रामीणों को भी कभी संदेह नहीं हुआ कि यह सही में दारोगा नहीं है. हालांकि, बाद में धीरे-धीरे जब इसकी पोल खुलती गयी, तो स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत मुंगेर के एसपी जेजे रेड्डी को कर दी. एसपी ने बताया कि फर्जी दारोगा की सूचना मिलते ही टीम गठित कर दी गयी.

मामले की जांच की जा रही है : एसपी

उन्होंने बताया कि फर्जी दारोगा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी टीम भेज कर गोविंदपुर से दबोच लिया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि मामले की पूरी तरह से जांच की जा रही है. इसके बाद विशेष जानकारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें