ASI Santosh Kumar Singh Murder Case: मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार सिंह हत्याकांड में जहां एक ओर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति-पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं मुफस्सिल के थानाध्यक्ष चंदन कुमार सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. डीआइजी राकेश कुमार ने जमादार संतोष कुमार हत्याकांड में मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार को कर्तव्य के प्रति लापरवाह रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
डीआइजी ने बताई वजह
डीआइजी राकेश कुमार ने कहा कि नंदलालपुर गांव से उस उपद्रवी परिवार द्वारा उपद्रव करने की सूचना लगातार मिल रही थी. बावजूद थानाध्यक्ष इसके प्रति लापरवाह बने रहे. जिसके कारण उसे निलंबित कर दिया गया.
एसपी ने भी लिया एक्शन
डीआइजी के कड़े रूख को देखते हुए उनके निर्देश पर एसपी सैयद इमरान मसूद ने थाना में उस समय ओडी ड्यूटी में तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी, डायल 112- के चालक एवं एक सिपाही को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. क्योंकि उनके साथ गयी पुलिसकर्मी ने उनको बचाने का प्रयास नहीं किया. जबकि ओडी ड्यूटी में तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी ने घायल सौरभ की शिकायत पर कार्रवाई करने के बदले बिना किसी वरीय पुलिस पदाधिकारी को बताये थाना से उसे वापस भेज दिया था.
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के तीन जिलों में अगले 48 घंटे होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
इसे भी देखें: Video: दानापुर की खुशबू को अचानक दिल्ली से आया मोदी के मंत्री का फोन, दिया मदद का भरोसा
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध