30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम बदलते ही सदर अस्पताल में बढ़े डायरिया के मरीज

जून के नौ दिनों में भर्ती हुए 51 मरीज, मार्च से मई माह के बीच अस्पताल में भर्ती हुए दस्त व डायरिया के 851 मरीज

मुंगेर. मुंगेर में मार्च में गर्मी आरंभ होने के बाद से ही लगातार मौसम का मिजाज बदलता रहा है. इसके कारण दस्त व डायरिया के मामले भी काफी बढ़ गये हैं. इसका अंदाजा केवल इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां मार्च से मई माह तक सदर अस्पताल में दस्त व डायरिया के कुल 851 मरीज भर्ती हुए. वहीं जून माह के नौ दिनों में ही अस्पताल में दस्त व डायरिया के 51 मरीज भर्ती हो गये. इतना ही नहीं सोमवार को सदर अस्पताल में दस्त व डायरिया के 11 मरीज भर्ती हुए है.

जनवरी से मार्च तक ठंड के कारण दस्त व डायरिया के मामले बढ़ जाते हैं. वहीं अप्रैल से लेकर जून तक बेतहाशा गर्मी के कारण इसके मामले बढ़ते हैं. गर्मी के दिनों में तो दस्त व डायरिया के मामले सर्वाधिक बढ़ जाते हैं. इसका अंदाजा केवल इसी बात से लगाया जा सकता है कि मार्च से मई माह के तीन माह के दौरान सदर अस्पताल में दस्त व डायरिया के 851 मरीज भर्ती हुए थे. इसमें सबसे अधिक दस्त व डायरिया के मरीज 354 मई माह में भर्ती हुए. इतना ही नहीं जून माह के अबतक के 9 दिनों में ही सदर अस्पताल में दस्त व डायरिया के 51 मरीज भर्ती हुए हैं.

मॉडल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड शिफ्ट होने से मरीजों को मिली राहत

सदर अस्पताल में सालों तक मरीजों को आइसोलेशन वार्ड के नाम पर खुला बरामद ही मिला था. बता दें कि साल 2020 में कोरोना काल के दौरान अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुरुष वार्ड में बने पूर्व के आइसोलेशन वार्ड को सीटी स्कैन जांच सेंटर बना दिया गया. इसके बाद से अस्पताल में आने वाले दस्त व डायरिया के मरीजों को पुरुष वार्ड के बरामदे पर ही खुले में भर्ती किया जाता था. हालांकि अब आइसोलेशन वार्ड को मॉडल अस्पताल के दूसरे तल पर शिफ्ट कर दिया गया है. इससे अब अस्पताल में आने वाले दस्त व डायरिया के मरीजों को राहत मिली है.

गर्मी व उमस के दौरान खुद के बचाव को लेकर रहें सतर्क

सदर अस्पताल के चिकित्सक डाॅ रमन कुमार ने बताया कि गर्मी और ऊमस से बचने के लिए अपने आप को ठंडा और हाइड्रेटेड रखें, क्योंकि गर्मी के दिनों में दस्त व डायरिया के मामले बढ़ जाते हैं. इसका मूल कारण शरीर में पानी की कमी है. इससे बचने के लिए खूब पानी पिएं, हल्के कपड़े पहनें और छाया में रहें. इसके साथ ही अपने आहार का ध्यान रखें और बाहर के खाने से बचें.

फरवरी से जून तक आये दस्त व डायरिया के मामले

माह दस्त व डायरिया के मामले

फरवरी 167

मार्च 235

अप्रैल 262

मई 354

जून (9 तारीख) तक 51

दो दिन अवकाश के बाद ओपीडी में लगी भीड़

मुंगेर. दो दिन अवकाश के बाद सोमवार को मॉडल अस्पताल के ओपीडी भवन में सोमवार को ओपीडी सेवा आरंभ हुई. वहीं दो दिन अवकाश के बाद सोमवार को ओपीडी में पूरे दिन मरीजों की भीड़ लगी रही. इसमें सर्वाधिक मरीज दस्त व डायरिया के साथ तेज बुखार से पीड़ित थे. बता दें कि शनिवार 7 जून को बकरीद पर्व अवकाश को लेकर ओपीडी सेवा बंद रही. जबकि 8 जून रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण ओपीडी सेवा बंद रही. इसके बाद सोमवार को ओपीडी सेवा सुचारू रूप से आरंभ हुई. बताया गया कि सोमवार को ओपीडी में सुबह 9 बजे से अपराह्न 2 बजे तक कुल 351 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel