जमालपुर. स्थानीय छोटी केशवपुर नक्की नगर में सोमवार को पार्षदों ने बैठक कर नगर परिषद क्षेत्र के तमाम वार्डों में खासकर जहां पानी की आपूर्ति हो रही है. वहां प्रत्येक घर में पाइप कनेक्शन करना सुनिश्चित करने की मांग की. बैठक की अध्यक्षता पार्षद सुदेश कुमार मंडल ने की. उन्होंने कहा कि एक ही वार्ड में कुछ लोगों के घर पानी जाता है और कुछ लोगों के घर पानी नहीं आता है. यह स्थिति कई वार्ड में बनी हुई है. पार्षद राकेश तिवारी, राकेश कुमार और दीपक कुमार ने कहा कि नगर परिषद जमालपुर प्रबंधन ने जलापूर्ति योजना को अपने क्षेत्राधिकार में ले लिया है. परंतु हर घर नल का जल योजना के तहत प्रत्येक घर में कनेक्शन नहीं किया जा रहा है जो अत्यंत ही दुखद है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद में फंड की कोई कमी नहीं है. परंतु इच्छाशक्ति के आभाव में पाइप कनेक्शन से वंचित घरों में नया कनेक्शन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब नगर परिषद की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी. यदि दस दिनों के अंदर बचे हुए घर में होम कनेक्शन नहीं किया जाता है तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है