26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रैक लिंक सिस्टम के कारण डेमो पैसेंजर ट्रेनों का विलंब परिचालन, यात्री परेशान

मालदा रेल मंडल के अंतर्गत जमालपुर रेलवे स्टेशन से अलग-अलग ब्रांच से गुजरने वाली डेमू ट्रेन का परिचालन रैक लिंक सिस्टम के कारण लगातार विलंब से हो रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमालपुर. मालदा रेल मंडल के अंतर्गत जमालपुर रेलवे स्टेशन से अलग-अलग ब्रांच से गुजरने वाली डेमू ट्रेन का परिचालन रैक लिंक सिस्टम के कारण लगातार विलंब से हो रहा है. रैक लिंक सिस्टम उस पद्धति को कहा जाता है. जिसमें एक ही रैक का इस्तेमाल कई ट्रेनों के रूप में किया जाता है. इस सिस्टम की सबसे बड़ी समस्या यह है कि लिंक में चलने वाली ट्रेनों में से यदि कोई एक ट्रेन लेट हो जाती है तो दूसरी ट्रेन का परिचालन प्रभावित हो जाता है. जमालपुर में रैक लिंक सिस्टम के अंतर्गत जमालपुर-तिलरथ, जमालपुर-मानसी, जमालपुर-खगड़िया और जमालपुर-किऊल रेलखंड पर डेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जाता है. इन ट्रेनों में एक ही रैक का इस्तेमाल किया जाता है. सुबह रैक लिंक सिस्टम के अंतर्गत ट्रेन जमालपुर से 5:00 तिलरथ के लिए रवाना होती है. जहां से 7:10 बजे वापस जमालपुर के लिए रवाना होती है. वहीं 8:50 बजे जमालपुर पहुंचती है. इसके बाद 9:30 बजे जमालपुर से मानसी के लिए रवाना होती है और मानसी से 10:45 बजे प्रस्थान कर अपराह्न 12:25 बजे जमालपुर पहुंचती है. इसी रैक का इस्तेमाल 73454 डाउन जमालपुर-तिलरथ डेमू ट्रेन के रूप में किया जाता है. जो जमालपुर से अपराह्न 13.00 बजे प्रस्थान करती है और तिलरथ से अपराह्न 15:12 बजे रवाना होकर 16:45 बजे जमालपुर पहुंचती है. एक बार फिर इसी रैक का 73464 डाउन जमालपुर-खगड़िया डेमू ट्रेन के रूप में किया जाता है. जो जमालपुर से संध्या 17:15 बजे रवाना होती है और 18:10 बजे खगड़िया पहुंचती है. वहां से यह ट्रेन 73463 खगड़िया-जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन बनकर संध्या 19:30 बजे जमालपुर पहुंचती है. इसके बाद इसी रैक को 73425 अप के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. जो जमालपुर से क्यूल तक जाती है. इस ट्रेन का जमालपुर से रवाना होने का निर्धारित समय संध्या 20:00 बजे है. जो रात्रि 21:25 बजे किऊल पहुंचती है. जहां से एक बार फिर यह रैक 73426 डाउन डेमू पैसेंजर ट्रेन बंद कर क्यूल से रात्रि 22:30 बजे रवाना होकर मध्य रात्रि 23:45 बजे जमालपुर पहुंचती है. वहीं जमालपुर से मानसी जाने के क्रम में अक्सर यह ट्रेन लेट हो जाती है. जिसके बाद इस रैक का इस्तेमाल वाली सभी ट्रेन लेट होने लगती है. इस सिलसिले में मंगलवार को 73426 डाउन क्यूल-जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय 23:45 बजे के बजाय लगभग 2 घंटे विलंब से चलकर 01:45 बजे जमालपुर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel