28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

महाअष्टमी पर दुर्गा मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जमालपुर में बसंती नवरात्रि को लेकर माहौल भक्तिमय बन गया है. हर ओर पूजा पाठ से वातावरण गूंजमान हो रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमालपुर. जमालपुर में बसंती नवरात्रि को लेकर माहौल भक्तिमय बन गया है. हर ओर पूजा पाठ से वातावरण गूंजमान हो रहा है. इस बीच शनिवार को महाअष्टमी को लेकर दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जमालपुर शहरी क्षेत्र के पूर्वी और पश्चिमी भागों में कुल आठ स्थानों पर माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है. इसमें फरीदपुर दुर्गा पूजा समिति, मसोमात तालाब पूजा समिति, छोटी केशवपुर बसंती पूजा समिति, धरहरा रोड बाबा जोगी स्थान पूजा समिति, रामपुर दौलतपुर पूजा समिति तथा नयागांव बसंती पूजा समिति मुख्य रूप से शामिल है. जहां महाष्टमी को लेकर शनिवार को सुबह से ही माता के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. भीड़ में अपेक्षाकृत महिलाओं की संख्या अधिक थी. जो माता को डलिया चढ़ाने पहुंची थी. दिनभर दुर्गा महारानी की प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस बीच मंदिर के आसपास विभिन्न प्रकार की दुकानें सज गई है. कई मंदिरों के समीप मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध कराया गया है. पूजा-पंडाल को रंग-बिरंगे बिजली के बल्ब से सजाया गया है. सड़कों पर भी सजावट की गयी है.

रामनवमी को लेकर तैयारी पूरी

क्षेत्र में रविवार को रामनवमी मनायी जाएगी. जिसको लेकर आयोजन समितियां द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर के सभी हनुमान मंदिरों की सफाई और रंग रोगन के साथ सजावट पूरा कर लिया गया है. जमालपुर में मुख्य कार्यक्रम जुबली वेल चौक स्थित महावीर मंदिर में होता है. जहां दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैरियर लगाया गया है. रविवार को हनुमान मंदिरों में ध्वजा चढ़ाया जाएगा. जिसको लेकर बाजार लाल ध्वजा से सज गया. जुबली बेल चौक पर शनिवार की सुबह से ही ध्वजा चढ़ाने वाले बांस की बिक्री होती रही. महावीर मंदिर के महंत मनीष पांडे ने बताया कि रामनवमी के मौके पर रविवार को प्रातः 5:30 बजे से मंगल आरती का कार्यक्रम है. जबकि सुबह 7:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक ध्वजारोपण किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel