जमालपुर. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के 21 अप्रैल को जमालपुर आने की संभावना है. जहां वे रेल इंजन कारखाना और भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान ईरानी का जायजा लेंगे. वैसे अधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गयी है. बताया गया कि केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के अनुरोध पर रेल मंत्री जमालपुर कारखाना का पहली बार जायज लेने पहुंचेंगे. सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शुक्रवार को रेल कारखाना के अतिरिक्त ओपन लाइन के अधिकारियों से भी संपर्क किया. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. इधर रेल मंत्री के आगमन को देखते हुए रेल इंजन कारखाना जमालपुर का रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है. इधर अधिकृत जानकारी में केवल यह बताया गया कि रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य प्रोडक्शन संजय कुमार पंकज 15 अप्रैल मंगलवार को रेल इंजन कारखाना जमालपुर का निरीक्षण करने आयेंगे. जिससे माना जा रहा है कि रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य का आगमन रेल मंत्री के आगमन की सूचना ही है. उल्लेखनीय है कि रेल मंत्री के जमालपुर आगमन से रेल इंजन कारखाना जमालपुर को एक नया आयाम मिलने की संभावना है, क्योंकि जमालपुर का रेल इंजन कारखाना एशिया का प्रथम रेल कारखाना है. जिसकी स्थापना सन 1862 ई. में ही की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है