मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय अपने स्नातक, पीजी सहित सभी सत्रों के विद्यार्थियों से डूप्लिकेट प्रवेश व पंजीयन पत्र तथा प्रमाण पत्रों के शुद्दीकरण को लेकर ऑनलाइन आवेदन लेगा. जिसमें निर्धारित शुल्क के साथ विद्यार्थी आवेदन करेंगे. जिसके बाद विश्वविद्यालय आवेदन प्राप्ति के तीन कार्य दिवस में विद्यार्थियों को संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करायेगा. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि वैसे विद्यार्थी, जो द्वितीयक अर्थात डूप्लिकेट प्रवेश पत्र, पंजीयन पत्र प्राप्त करना चाहते हैं अथवा प्रमाण पत्रों में किसी प्रकार की त्रुटि का शुद्दीकरण कराना चाहते हैं. वैसे विद्यार्थी विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने महाविद्यालय या विभागाध्यक्ष से आवेदन अग्रसारित करा कर अपलोउ करेंगे. जिसके लिये विद्यार्थियों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा. उन्होंने बताया कि द्वितीय प्रवेश पत्र, द्वितीयक पंजीयन पत्र तथा प्रमाण पत्रों के शुद्दीकरण के लिये विद्यार्थियों को 200 रूपये का आवेदन शुल्क प्रत्येक आवेदन के साथ जमा करना होगा. वहीं आवेदन प्राप्त होने के तीन कार्य दिवस के बाद विद्यार्थी अपना संबंधित प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है