एक करोड़ की लागत से नगर परिषद लगाएगा शहर में सीसीटीवी कैमरे
जमालपुर. जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के सभी 36 वार्डों की निगरानी अब तीसरी आंख से की जाएगी, क्योंकि नगर परिषद प्रबंधन ने लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से शहर में सीसीटीवी कैमरा लगायेगा. जानकारी में बताया गया कि नगर परिषद शहर के विभिन्न वार्ड के प्रमुख चौक चौराहा और महत्वपूर्ण ठिकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएगा. सीसीटीवी कैमरे लगाने से न केवल शहर की विधि व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जाएगी, बल्कि सफाई व्यवस्था बरकरार रखने में भी इससे मदद मिलेगी. इतना ही नहीं सड़क पर कूड़ा-कचरा फेंकने वाले लोगों की पहचान सुनिश्चित हो पाएगी. सीसीटीवी कैमरे लग जाने के बाद इसका नियंत्रण कक्ष नगर परिषद कार्यालय में स्थापित किया जाएगा. इतना ही नहीं नियंत्रण कक्ष में बैठ कर पूरे शहर पर नजर रखी जा सकेगी. जब कभी भी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की जरूरत होगी तब उन्हें भी फुटेज उपलब्ध हो पाएगा. कैमरे लगने से शहर के किसी भी क्षेत्र में कानून अपने हाथ में लेने वाले लोगों की पहचान हो पाएगी और चोर उचक्के एवं छिनतई करने वाले की पहचान भी संभव हो पाएगी.प्रत्येक वार्ड में लगाए जाएंगे कम से कम दो सीसीटीवी कैमरे
जानकारी में बताया गया कि नगर परिषद के सभी 36 वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. नगर परिषद के अंतर्गत तीन वार्ड रेलवे क्षेत्र में आता है. इसमें वार्ड संख्या 10, 17 और 16 शामिल है. इन तीनों वार्ड को छोड़कर पहले चरण में शेष 33 वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. प्रत्येक वार्ड में कम से कम दो कैमरे लगाए जाएंगे, लेकिन अत्यंत भीड़ वाले चौक-चौराहे तथा संवेदनशील इलाके में इसकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है. बाजार इलाके में कैमरे की संख्या बढ़ाने की बात कही गई. कैमरे की कनेक्टिविटी अधिकारियों के मोबाइल फोन पर भी दी जाएगी, ताकि वह अपने मोबाइल पर भी मनचाहे स्थल के बारे में जानकारी ले सकें.नगर परिषद क्षेत्र में एक करोड़ रुपए की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. किस वार्ड में कितने कमरे होंगे और कैमरे कहां-कहां लगाए जाएंगे. इसकी रणनीति तैयार की जा रही है. नगर परिषद बोर्ड ने भी इसकी मंजूरी दे दी है.
विजयशील गौतम, कार्यपालक पदाधिकारीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है