Advertisement
अपराध की योजना बनाते पांच गिरफ्तार
जिला पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार की शाम पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार तारापुर दियारा में जिला पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार की शाम पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि कई अपराधी कास के जंगल का फायदा उठाते हुए […]
जिला पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार की शाम पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार तारापुर दियारा में जिला पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार की शाम पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि कई अपराधी कास के जंगल का फायदा उठाते हुए हथियार लेकर फरार हो गया. अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा व 14 जिंदा कारतूस बरामद किये गये.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तारापुर दियारा में बड़ी संख्या में हथियारों से लैस अपराधी जुटे हुए हैं जो किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है.
मुफस्सिल थाना पुलिस एवं एसटीएफ द्वारा दियारा में छापेमारी की गयी. जिसमें कल्याण टोला बरियारपुर के गजाधर मंडल, फौजदारी मंडल, नागेश्वर मंडल, सालू मंडल एवं खगड़िया जिले के परवत्ता कजलवन निवासी रामचंदर मंडल को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से 1 लोडेड देशी कट्टा व बंदूक का 14 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
पुलिस ने कास के जंगल में भी हथियारों की घंटों खोज की लेकिन हथियार नहीं मिला. शक है कि इन लोगों ने हथियारों को गुप्त स्थान पर छिपा कर रखा है. जिसके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि गजाधर मंडल, फोजदारी मंडल, रामचंद्र मंडल पहले भी हत्या, जमीन कब्जा, फसल लूट में जेल जा चुका है.
इन लोगों का मुख्य धंधा जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करना एवं फसल लूटना है. विरोध करने पर किसान की हत्या तक कर देते हैं. छापेमारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा, एसआइ प्रियरंजन, बलराम लाल देव सहित जिला पुलिस व एसटीएफ पुलिस शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement