33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक से हो रही रेकी, सड़क पर लुट रहे उपभोक्ता

मुंगेर के बैंकों से अपराधी रुपया निकालने वाले लोगों की रेकी करता है और दिनदहाड़े सड़क पर उनके पैसे लूट लेता है. पिछले तीन दिनों के अंदर मुंगेर शहर के बेकापुर स्थित यूनियन बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रहे दो उपभोक्ताओं से लुटेरों ने 10.20 लाख की छिनतई की. दोनों मामलों में प्राथमिकी […]

मुंगेर के बैंकों से अपराधी रुपया निकालने वाले लोगों की रेकी करता है और दिनदहाड़े सड़क पर उनके पैसे लूट लेता है. पिछले तीन दिनों के अंदर मुंगेर शहर के बेकापुर स्थित यूनियन बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रहे दो उपभोक्ताओं से लुटेरों ने 10.20 लाख की छिनतई की. दोनों मामलों में प्राथमिकी तो दर्ज की गयी. लेकिन अब तक आपराधिक गिरोह की शिनाख्त नहीं हो पायी है. अलबत्ता यह कि अपराधियों की तसवीर बैंक के सीसी कैमरे में भी कैद है.

मुंगेर : मुंगेर के बैंकों से रुपया निकाल कर सुरक्षित घर पहुंचना मुश्किल हो गया है. लगातार उपभोक्ता सड़क पर लुटे जा रहे. पिछले दस दिनों के दौरान मुंगेर व जमालपुर शहर में ऐसी चार घटनाएं प्रतिवेदित हुई. जिसमें बैंक से रुपया निकाल कर घर लौटने के दौरान उचक्कों ने अटैक किया.
मुंगेर शहर में तो अपराधी राशि छीनने में सफल रहा. किंतु जमालपुर में घटित दो घटनाओं में रुपये का थैला लेकर भाग नहीं पाया. सोमवार को जिले के बड़े ठेकेदार निरंजन शर्मा के कर्मचारी राजीव मंडल से बेलन बाजार में घर के समीप ही 10 लाख रुपये की छिनतई कर ली गयी. जबकि बुधवार को शहर के दिलावरपुर निवासी प्रो. आफताब आलम से बैंक परिसर में ही उचक्कों ने 20 हजार रुपये उड़ा लिया. दोनों घटनाओं का तार यूनियन बैंक से ही जुड़ा है. साथ ही इन घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी का हुलिया भी बैंक के सीसी कैमरे में कैद है.
संदिग्धों की नहीं हुई पहचान
यूनियन बैंक में जब निरंजन शर्मा के कर्मचारी मो. आरीफ व राजीव मंडल पैसे निकालने पहुंचे तो उसी समय से बैंक में उच्चके दोनों की रेकी प्रारंभ कर दी थी. यूनियन बैंक से जो वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ उसमें तीन युवक पुरी तरह से संदिग्ध दिख रहा हैं. लेकिन दो दिन बाद भी पुलिस उसके चेहरों की शिनाख्त नहीं कर पायी. यही कारण है कि बुधवार को फिर से बेखौफ उच्चकों ने यूनियन बैंक में ही पैसे निकालने वाले उपभोक्ता को अपना शिकार बनाया. बीआर महिला कॉलेज के उर्दू विभाग के प्रोफेसर मो. आफताब बुधवार को बैंक से 20 हजार रुपये निकाल कर बैग में रख लिया. जिसे उच्चकों ने उड़ा लिया. राशि निकालने से लेकर पासबुक अपटेड कराने तकदो युवक लगातार उनका रेकी कर रहा था. जो बैंक से प्राप्त फुटेज देखने से साफ हो जाता है.
बैंकों से हो रही रेकी
बैंकों से ही उपभोक्ताओं की रेकी उच्चके करते हैं.
बैंक से लेकर उपभोक्ताओं के निर्धारित स्थान तक पहुंचने से पहले ही उच्चके उसे अपना शिकार बना लेते हैं. घटना के चार दिन बीत गये. लेकिन मुंगेर पुलिस का अनुसंधान कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती का दावा है कि दोनों घटनाओं में शामिल अपराधियों की शीघ्र शिनाख्त कर ली जायेगी.
बैंक में चला पुलिस का अभियान
विभिन्न थानों द्वारा अपने क्षेत्र के बैंकों में विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान एक दर्जन संदिग्ध युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया. जांच के बाद युवकों को छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि बैंकों में संदिग्धों को लेकर लगातार अभियान चलाया जायेगा. ताकि उच्चकों पर नकेल कसा जा सके. उन्होंने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा में लगे गार्ड से बैंक का अन्य काम नहीं कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कराने के निर्देश दिये गये हैं.
आशीष भारती, एसपी, मुंगेर
जमालपुर में लुटने से बचे दो उपभोक्ता
जमालपुर शहर में पिछले एक सप्ताह के दौरान अपराधियों ने दो उपभोक्ताओं को अपना शिकार बनाने का प्रयास किया. लेकिन दोनों ही मामले में उसे मुंह की खानी पड़ी. 30 मईको रिटायर रेलकर्मी कुलदीप मिस्त्री एसबीआइ शाखा इस्ट कॉलोनी से 30 हजार रुपये की निकासी की थी. जब वह घर लौट रहा था तो रास्ते में मोटर साइकिल सवार उचक्कों ने उसे उसका थैला छीनने का प्रयास किया. किंतु वह इस प्रकार थैले को जकड़ लिया कि अपराधी थैला नहीं छीन पाया. वैसे इस मामले में अपराधियों की शिनाख्त कर ली गयी और उसे गिरफ्तार कर आज जेल भी भेज दिया गया.
इधर बुधवार को जमालपुर शहर के एक व्यवसायी मो. आरिफ जब सेंट्रल बैंक जमालपुर में 40 हजार रुपये जमा करने गया तो वहां से उचक्के ने उसके बैग को गायब कर दिया. किंतु आरीफ के सूझबूझ व यातायात पुलिस के सहयोग से जुबली वेल पर उचक्के से आरिफ ने बैग छीन लिया और उचक्का फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें