33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम के दौरान रेलकर्मी घायल

काम के दौरान रेलकर्मी घायल फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : घायल रेलकर्मी जमालपुर . रेल इंजन कारखाना जमालपुर में मंगलवार को काम के दौरान रेलकर्मी बबलू गोस्वामी (25) टिकट नंबर 15059 घायल हो गया. वह बीएलसी शॉप में हेल्पर के रुप में कार्यरत है तथा वह पटना जिले के फतुहा थाना के गोविंदपुर का […]

काम के दौरान रेलकर्मी घायल फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : घायल रेलकर्मी जमालपुर . रेल इंजन कारखाना जमालपुर में मंगलवार को काम के दौरान रेलकर्मी बबलू गोस्वामी (25) टिकट नंबर 15059 घायल हो गया. वह बीएलसी शॉप में हेल्पर के रुप में कार्यरत है तथा वह पटना जिले के फतुहा थाना के गोविंदपुर का निवासी है. घायल अवस्था में उसे सहकर्मियों ने एसएसइ एचके साहा के साथ पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में भरती कराया. जहां उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों में शामिल डा टीके मांझी ने बताया कि उसके दायें पैर के तलवे की हड्डी टूट गयी है. वहीं उप मुख्य यांत्रिक अभियंता आला नाथ हाजरा तथा सिरील टेटे ने बताया कि घायल रेलकर्मी स्टाइगर ड्यूटी में था. फोर्क लिफ्टर से कार्य के दौरान उसके पैर पर लिफ्टर का पहिया चढ़ गया. ————————आरपीएफ का विशेष अभियान आरंभजमालपुर : रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट यार्ड जमालपुर द्वारा विभिन्न ट्रेनों के महिला, विकलांग तथा वातानुकूलित बोगियों में अवैध रूप से यात्रा करने वालों के विरुद्ध मंगलवार से अभियान शुरू किया गया है. पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर परवेज खान ने बताया कि अभियान सात दिसंबर तक चलेगा. उन्होंने बताया कि पहले दिन 14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल में विकलांग बोगी में यात्रा कर रहे तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर न्यायिक कार्रवाई के लिए किऊल के रेलवे मजिस्ट्रेट के पास भेजा दिया गया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में तारापुर के खरिया दारान निवासी राजेश कुमार, संग्रामपुर थाना के भीखाडीह निवासी संजीव कुमार तथा उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला निवासी माढ़ थाना के जबरा नगलावाड़ी निवासी गोविंद सिंह शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस बीच अप बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे दो छात्रों को भी हिरासत में लिया गया. जिसके परिजनों को बुला कर चेतावनी के साथ छोड़ दिया गया. दोनों छात्र अभयपुर के थे.—————————दो वाहन जब्तजमालपुर . पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा के आदेश पर सफियाबाद ओपी द्वारा मंगलवार को सफियाबाद चौक पर विशेष वाहन चेकिंग चलाया गया. ओपी प्रभारी मो. सफदर अली ने बताया कि इस दौरान ऑटो पर विशेष नजर रखी गयी. चेकिंग के दौरान बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के चल रहे दो ऑटो को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि ऐसा चेकिंग लगातार किया जायेगा. उधर वाहन चेकिंग की खबर फैलते ही कई चालकों ने अपने वाहन को सड़क पर चलाना बंद करने में ही अपनी भलाई समझी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें