जमालपुर : पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया. अस्पताल के परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित परिचर्चा की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा समीर कुमार रक्षित ने की.
मुख्य वक्ता डॉ एस बोस थे.उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस 24 फरवरी को मनाया जाता है. परंतु भारत वर्ष में 7 नवंबर को नेशनल कैंसर एवेयरनेस डे का आयोजन किया जाता है. पिछले वर्ष जिसकी शुरुआत दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर रहते हुए डा हर्षवर्द्धन द्वारा की गई थी.
उन्होंने कहा कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो पीडि़त परिवार को आर्थिक संकट झेलने पर मजबूर कर देता है. यह अत्यंत ही खर्चीला तथा जटिल बीमारी है. जिसकी चपेट में आते ही यदि आरंभिक काल में इलाज आरंभ कर दिया जाये तो इससे निजात मिल सकता है. उन्होंने कहा कि पुरुषों में कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू सेवन है.
तंबाकू सेवन के कारण ही यह बीमारी अपने शिकार को मौत के मुंह में धकेल देती है. दूसरा कारण वायरस हो सकता है. जबकि महिलाओं में सर्वाधिक ब्रेस्ट कैंसर के मामले सामने आये हैं. उन्होंने कहा कि बचाव ही इससे बचने का उपाय है. इसके साथ ही पहले जांच में इसकी जानकारी मिलते ही इसका तुरंत इलाज आरंभ कर देना चाहिए.
संचालन श्रीनिवास सिंह ने किया. मौके पर डा जेके प्रसाद, चीफ मेट्रोन एली सबा सुरीन, भलेरिया बारा, विंदु जॉर्ज, नीलू कुमारी, रेणु बाला, जयती राय, गणेश चौधरी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.