बिना प्रायोगिक पढ़ाई के ही इंटर की परीक्षा देंगे जिला स्कूल के छात्र फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : प्रयोगशाला में धूल फांक रहा संयंत्र प्रतिनिधि, मुंगेरजिले में न सिर्फ प्राथमिक शिक्षा का स्तर गिरा है बल्कि माध्यमिक व उच्चतर शिक्षा के स्तर में भी ह्रास हुआ है. हाल यह है कि अब उच्चतर माध्यमिक के छात्र वैसे विषय की भी परीक्षा देंगे. जो उन्हें विद्यालय में पढ़ाया भी नहीं जा रहा है. ऐसे ही विद्यालयों में से एक शहर का जिला स्कूल भी है. जहां इस सत्र में एक भी दिन छात्रों को प्रायोगिक शिक्षा नहीं दी गयी. बावजूद छात्रों को इसकी परीक्षा देनी पड़ेगी. यदि छात्र इस विषय में फेल होते हैं तो उसकी सारी पढ़ाई व्यर्थ चली जायेगी.जिला स्कूल के कुल 90 छात्र इस बार इंटर की परीक्षा देंगे. जिनमें से कुल 83 छात्र विज्ञान संकाय की परीक्षा देंगे. सर्वविदित है कि विज्ञान संकाय के छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा भी देनी पड़ती है. जिसमें उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. किंतु यहां के छात्र अभिषेक कुमार, मंजित कुमार, गौरव कुमार, विकास कुमार सहित अन्य ने बताया कि चालू सत्र में एक भी दिन प्रायोगिक शिक्षा नहीं दी गयी है. जिसके कारण वे सब प्रायोगिक शिक्षा से बिल्कुल अनभिज्ञ हैं. ऐसी स्थिति में वे सब प्रायोगिक परीक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं. कहते हैं प्राचार्यप्राचार्य नारायण प्रसाद यादव ने कहा कि प्रयोगशाला के लिए न सहायक हैं न ही आदेशपाल. ऐसी स्थिति में प्रायोगिक शिक्षा नहीं दिया जा सकता. हालांकि छात्रों को थ्योरी बताया जा रहा है.
लेटेस्ट वीडियो
बिना प्रायोगिक पढ़ाई के ही इंटर की परीक्षा देंगे जिला स्कूल के छात्र
बिना प्रायोगिक पढ़ाई के ही इंटर की परीक्षा देंगे जिला स्कूल के छात्र फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : प्रयोगशाला में धूल फांक रहा संयंत्र प्रतिनिधि, मुंगेरजिले में न सिर्फ प्राथमिक शिक्षा का स्तर गिरा है बल्कि माध्यमिक व उच्चतर शिक्षा के स्तर में भी ह्रास हुआ है. हाल यह है कि अब उच्चतर माध्यमिक […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
