मुंगेर. विधान परिषद के स्थानीय निकाय का चुनावी बिगुल बजते ही क्षेत्र में सरगरमी तेज हो गयी है. मुंगेर, जमुई, लखीसराय एवं शेखपुरा के इस क्षेत्र से कई दावेदार मैदान में हैं. जिनके द्वारा स्थानीय निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है. दूसरी ओर संभावित प्रत्याशियों द्वारा चुनावी रणनीति को भी अंतिम रूप दिया जा रहा. विधान परिषद स्थानीय निकाय के तहत मुंगेर प्रमंडल के चार जिलों मुंगेर, जमुई, लखीसराय एवं शेखपुरा को मिला कर एक सीट है. इस सीट पर वर्तमान में राजद के संजय प्रसाद का कब्जा है. लेकिन इस बार लड़ाई कांटे की होने वाली है. यूं तो भाजपा ने अबतक अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. किंतु अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव भाजपा की ओर से क्षेत्र में ताल ठोक रहे हैं. इसके साथ ही मुंगेर नगर निगम के पार्षद फैसल अहमद रूमी एवं लखीसराय के पंकज कुमार सिंह भी चुनाव में उतरने की घोषणा की है. बताया जाता है कि निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 11 जून को चुनाव की अधिसूचना जारी की जायेगी और मतदान सात जुलाई को होगी.
BREAKING NEWS
विधान परिषद चुनाव का बिगुल बजते ही बढ़ी सरगरमी
मुंगेर. विधान परिषद के स्थानीय निकाय का चुनावी बिगुल बजते ही क्षेत्र में सरगरमी तेज हो गयी है. मुंगेर, जमुई, लखीसराय एवं शेखपुरा के इस क्षेत्र से कई दावेदार मैदान में हैं. जिनके द्वारा स्थानीय निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है. दूसरी ओर संभावित प्रत्याशियों द्वारा चुनावी रणनीति को भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement