फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : यज्ञ स्थल पर हवन करते श्रद्धालु प्रतिनिधि , बरियारपुर ईटहरी गांव में चल रहे 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु नर-नारी पूजा अर्चना कर जहां परिजनों की सलामती की दुआ कर रही है. वहीं शाम में बच्चे जम कर मेले का आनंद उठा रहे हैं. प्रवचन के दौरान आचार्य सियाराम पांडेय ने कहा कि महारुद्र यज्ञ तीन प्रकार के होते हैं. पहला महारुद्र यज्ञ, दूसरा अतिरुद्र यज्ञ और तीसरा रूद्र यज्ञ. तीनों यज्ञ में दो यज्ञ महारुद्र एवं अतिरुद्र यज्ञ 11 दिनों पर संपन्न होता है. जबकि रुद्र 5, 7 एवं 9 दिन में समाप्त होता है. महारुद्र यज्ञ में 2 लाख 19 हजार 131 आहूतियां दी जाती है. देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों से आये 31 पुरोहितों द्वारा यह अनुष्ठान संपन्न कराया जाता है. जबकि अतिरुद्र यज्ञ में 3 लाख 61 हजार आहूतियां की जाती है. जिसमें 31 से 41 पुरोहितों द्वारा आहूतियां दी जाती है. सर्व प्रथम वेदी पूजन के देवताओं का हवन, रुद्राभिषेक, शिव-पार्वती विवाह, शिव-पार्वती शयन, सज्यादान, अग्निकुंड से खीर तैयार कर पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का विसर्जन किया जाता है. उन्होंने कहा कि यज्ञ कुंड से तैयार खीर को अगर नि:संतान दंपति ग्रहण करे तो उसे पुत्र की प्राप्ति होती है. यज्ञ समिति के व्यवस्थापक सह उपसचिव उमाशंकर सिंह ने कहा कि यज्ञ समिति की ओर से भक्ति जागरण का आयोजन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : यज्ञ स्थल पर हवन करते श्रद्धालु प्रतिनिधि , बरियारपुर ईटहरी गांव में चल रहे 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु नर-नारी पूजा अर्चना कर जहां परिजनों की सलामती की दुआ कर रही है. वहीं शाम में बच्चे जम कर मेले का आनंद उठा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement