10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छिनतई की घटना को अंजाम देने वाला खगडि़या से धराया

फोटो संख्या : 23 फोटो कैप्सन : गिरफ्तार प्रतिनिधि , जमालपुरपिछले 7 अप्रैल को 53041 अप हावड़ा-जयनगर सवारी गाड़ी से नशा खिला कर एक रेल यात्री को लूटने के आरोपी परमानंद चौधरी को पुलिस ने खगडि़या के चौथम से गिरफ्तार किया है. उसके विरुद्ध रेल थाना जमालपुर में मामला दर्ज था.रेल थानाध्यक्ष कृपा सागर ने […]

फोटो संख्या : 23 फोटो कैप्सन : गिरफ्तार प्रतिनिधि , जमालपुरपिछले 7 अप्रैल को 53041 अप हावड़ा-जयनगर सवारी गाड़ी से नशा खिला कर एक रेल यात्री को लूटने के आरोपी परमानंद चौधरी को पुलिस ने खगडि़या के चौथम से गिरफ्तार किया है. उसके विरुद्ध रेल थाना जमालपुर में मामला दर्ज था.रेल थानाध्यक्ष कृपा सागर ने बताया कि गोड्डा जिला के मेहरमा थाना के हीरा खुरहरी ग्राम के लक्ष्मण राम ने रेल थाना जमालपुर में मामला दर्ज कराया था कि नशा पान करा कर अपराधियों ने सुल्तानगंज व नाथनगर के बीच रेल यात्रा के दौरान एक मोबाइल, पंद्रह सौ रुपये नकद तथा चांदी का पायल चोरी कर ली थी. चोरी गई मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर कांड के आइओ सर्वजीत राम ने चौथम थाना पुलिस के सहयोग से उसे वहां से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति खगडि़या जिले के चौथम थाना के जवाहर नगर निवासी परमानंद चौधरी उर्फ खखोरन चौधरी पूर्व में सहरसा रेल थाना के एक मामले में जेल जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें