पिता ने मुफस्सिल थाने में करायी प्राथमिकी दर्ज, कई लोगों को बनाया अभियुक्त प्रतिनिधि . मुंगेरकासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरूदियारा निवासी श्रीलाल यादव के पुत्र गौतम यादव को गुरुवार की रात अपराधी उठा कर ले गये. जिसके बाद वह लापता है. क्षेत्र में आशंका व्यक्त की जा रही है कि आपसी वर्चस्व में गौतम यादव की हत्या अपराधियों ने कर दी है. इधर युवक के पिता ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर गांव के ही भोपट यादव सहित कई लोगों पर अपने बेटे को उठा कर ले जाने का मामला दर्ज कराया है. श्रीलाल यादव ने थाना में दिये आवेदन में बताया कि उसके पुत्र गौतम को भोपट यादव व उनके सहयोगी दियारा से उठा कर ले गये. मुझे आशंका है कि वे लोग मेरे पुत्र के साथ गलत कर सकते हैं. क्योंकि भोपट यादव से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इधर ग्रामीणों का कहना है कि गौतम यादव एवं भोपट यादव अपराधी प्रवृत्ति का है. दोनों में वर्चस्व को लेकर हमेशा विवाद चलता रहा है. दोनों के खिलाफ नयारामनगर थाना, मुफस्सिल, कासिम बाजार, सूर्यगढ़ा थाना में मामला दर्ज है. गौतम यादव अधिकांश समय दियारा में गुजारता है. गुरुवार की रात अपराधियों ने उसे वासा से उठा लिया. गौतम का मोबाइल भी स्वीच ऑफ है. ग्रामीण आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि उसकी हत्या अपराधियों ने कर दी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिनव दूबे ने बताया कि श्रीलाल यादव ने अपने बेटे को भोपट यादव व अन्य के द्वारा उठा कर ले जाने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस लापता गौतम की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.
BREAKING NEWS
गौतम को उठा ले गये अपराधी, हत्या की आशंका
पिता ने मुफस्सिल थाने में करायी प्राथमिकी दर्ज, कई लोगों को बनाया अभियुक्त प्रतिनिधि . मुंगेरकासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरूदियारा निवासी श्रीलाल यादव के पुत्र गौतम यादव को गुरुवार की रात अपराधी उठा कर ले गये. जिसके बाद वह लापता है. क्षेत्र में आशंका व्यक्त की जा रही है कि आपसी वर्चस्व में गौतम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement