मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में सीबीसीएस के सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये अपने लगभग 75 हजार सीटों पर नामांकन को लेकर आवेदन की प्रक्रिया 23 मई से आरंभ की गयी है. जिसमें आवेदन के लिये 10 जून तक का समय दिया गया है. वहीं उक्त सत्र में अबतक कुल 24,023 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 23 मई से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. जिसमें विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिये 10 जून तक का समय दिया गया है. उन्होंने बताया कि एमयू के कॉलेजों में नामांकन इच्छुक इंटर पास विद्यार्थी एक हजार रुपये का ऑनलाइन शुल्क जमा करते हुए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिये विद्यार्थियों को मैट्रिक व इंटर का दस्तावेज अपलोड करना होगा. वहीं आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर मैरिट लिस्ट जारी की जायेगी. जिसके आधार पर नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इधर, उक्त सत्र में अबतक कुल 24,023 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. जिसमें कला संकाय में 20,635, विज्ञान संकाय में 3,185 तथा वाणिज्य संकाय में 203 विद्यार्थियों ने अबतक नामांकन के लिये आवेदन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है