तारापुर : समर ऑफर 2019 के तहत प्रभात खबर के सुधी पाठकों के लिए तारापुर के तनिष्क भूषण न्यूज़ एजेंसी पुरानी बस स्टैंड में स्क्रैच करें और पाएं निश्चित उपहार योजना के तहत शिविर लगाया गया. जहां पाठकों ने स्क्रैच कर अपना उपहार प्राप्त किया. उपहार पाकर पाठक गद्गद थे और प्रभात खबर को सभी के लिए उपहार योजना लाने के लिए धन्यवाद दिया.
Advertisement
उपहार पाकर गद्गद दिखे प्रभात खबर के पाठक
तारापुर : समर ऑफर 2019 के तहत प्रभात खबर के सुधी पाठकों के लिए तारापुर के तनिष्क भूषण न्यूज़ एजेंसी पुरानी बस स्टैंड में स्क्रैच करें और पाएं निश्चित उपहार योजना के तहत शिविर लगाया गया. जहां पाठकों ने स्क्रैच कर अपना उपहार प्राप्त किया. उपहार पाकर पाठक गद्गद थे और प्रभात खबर को सभी […]
शिविर में सैकड़ों की संख्या में प्रभात खबर के पाठक शामिल हुए और स्क्रैच करके उन्होंने निश्चित उपहार प्राप्त किया. निश्चित उपहार 10 ग्राम के सिल्वर कॉइन प्राप्त कर तारापुर की खुशी कुमारी, विजय पाठक की खुशी का ठिकाना नहीं था. जबकि परमेश्वर कुमार, धर्मेंद्र कुमार, बाल्मीकि सिंह, उमेश ठाकुर, जितेंद्र कुमार, गौतम कुमार, काजल कुमारी, सुनैना कुमारी सहित अन्य पाठक ने स्क्रैच में निकले अपने निश्चित उपहार को प्राप्त किया.
पाठकों ने कहा की प्रभात खबर वास्तव में सच्ची खबर एवं सामाजिक सरोकार से जुड़ी पहलुओं को आमजनों तक पहुंचाने का काम कर रही है. जबकि जनसमस्याओं को सरकार और पदाधिकारियों की नजर में लाने का काम कर रही है. पाठकों ने कहा की प्रभात खबर ने अपने सभी पाठकों के निश्चित उपहार योजना लाकर सराहनीय कार्य किया है.
प्रभात खबर का यह प्रयास की कोई पाठक उसका उपहार से छुटे नहीं यह उनकी खास पहल है. इस अवसर पर प्रभात खबर के सेल्स प्रतिनिधि गोल्डन कुमार एवं एजेंसी के प्रोपराइटर पप्पू भूषण पाठकों को उपहार प्रदान किया. तारापुर में सिल्वर कॉइन के अलावे प्लास्टिक के सूप, डाबर मचिया, दीवार घड़ी सहित अन्य पुरस्कार लाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement