छौड़ाही : ओपी थाना क्षेत्र के सांवत पंचायत के बाद बखड्डा गांव से पूरब उत्तर बहियार में ग्रामीण तालाब पर आपसी विवाद में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली युवक के सिर में लगी है. गोली से घायल युवक की पहचान बखड्डा गांव निवासी सुधीर पासवान का 21 वर्षीय पुत्र हरिओम पासवान के रूप में की गयी है.
Advertisement
आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, इलाजरत
छौड़ाही : ओपी थाना क्षेत्र के सांवत पंचायत के बाद बखड्डा गांव से पूरब उत्तर बहियार में ग्रामीण तालाब पर आपसी विवाद में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली युवक के सिर में लगी है. गोली से घायल युवक की पहचान बखड्डा गांव निवासी सुधीर पासवान का 21 वर्षीय पुत्र हरिओम पासवान […]
मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह तीन चार युवक बहियार की ओर सुबह में घुमने निकले थे. इसी दौरान वहां पर मौजूद युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. और एक युवक ने गोली चला दी ,जो सीधे उक्त युवक के सिर में जा लगी.
घटना की सूचना मिलते ही छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार सशस्त्र दल बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच की. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि पताही गांव निवासी लाल बहादुर यादव का पुत्र रितेश यादव के साथ विवाद होने की खबर है. इसके साथ कुछ अन्य युवकों के भी नाम हैं.ओपी अध्यक्ष ने बताया कि अभी सभी मामले की पड़ताल चल रही है.
पुलिस के मुताबिक जिन चार युवकों से पूछताछ की गयी है, उसमें वैसे युवक शामिल हैं, जो घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल की ओर ले जा रहे थे. बाद बखड्डा गांव निवासी दिनेश पासवान का पुत्र विकेश कुमार, नरेश पासवान का पुत्र राजीव कुमार एवं मंगल पासवान के पुत्र नीरज कुमार पासवान से पुलिस घटना की जानकारी हासिल कर रही है.
ओपी अध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से पताही का रितेश यादव फरार हो गया,और एक टीवीएस बाइक बरामद किया गया है.जिस पर युवक को इलाज के लिए ले जाया रहा था. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच -पडताल एवं घायल युवक के होश में आने के बाद फर्द बयान के आधार पर एफआइआर दर्ज किया जायेगा .
कुदाल से मारकर वृद्ध को किया जख्मी
खोदावंदपुर. थाना क्षेत्र के सागी पंचायत के नुरूल्लाहपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में चार लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों की पहचान नुरूल्लाहपुर गांव के वार्ड नंबर छह निवासी स्व परमेश्वर महतो का पुत्र रामाशीष महतो, उनकी पत्नी चंद्रकला देवी, पुत्री रेणु देवी के रूप में की गयी.
जख्मी लोगों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखकर रामाशीष महतो को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां वह जीवन और मौत से जूझ रहा है.
जख्मी लोगों के परिजनों ने बताया कि राम अशीष महतो और अवधेश कुमार सिंह के बीच पूराना भूमि विवाद चल रहा है. रामाशीष अपने खेत में गोबर छींट रहा था . तभी उसके पड़ोसी स्वर्गीय रामेश्वर महतो का पुत्र अवधेश कुमार सिंह, उनकी पत्नी फुल कुमारी देवी, पुत्र विकास कुमार, रूपेश कुमार, अमरेश कुमार खेत पर पहुंच गये.
और जान मारने की नियत से रामाशीष के सिर पर कुदाल से हमला कर दिया. जिससे रामाशीष गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जात रहा है कि आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर फरार हो गये हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि जख्मी रामाशीष के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया. घटना की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement