बरियारपुर : बरियारपुर थाना क्षेत्र से महज 200 गज की दूरी पर स्थित फिलिप उच्च विद्यालय के समीप बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक वृद्ध से दो लाख रुपये लूट लिये. घटना को दो मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने अंजाम दिया. पीड़ित बरियारपुर बस्ती निवासी राजेंद्र प्रसाद मंडल ने बरियारपुर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत की है.
Advertisement
बेटी की शादी को निकाले दो लाख, हुई छिनतई
बरियारपुर : बरियारपुर थाना क्षेत्र से महज 200 गज की दूरी पर स्थित फिलिप उच्च विद्यालय के समीप बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक वृद्ध से दो लाख रुपये लूट लिये. घटना को दो मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने अंजाम दिया. पीड़ित बरियारपुर बस्ती निवासी राजेंद्र प्रसाद मंडल ने बरियारपुर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ […]
बताया जाता है कि बरियारपुर बस्ती निवासी राजेंद्र प्रसाद मंडल सोमवार को दिन के 11:45 बजे यूको बैंक स्टेशन रोड से दो लाख रुपये की निकासी कर रुपये को बैग में रखकर पैदल ही घर जा रहे थे.
जब वह फिलिप उच्च विद्यालय के समीप पहुंचे, तो बरियारपुर बाजार की तरफ से काले रंग की बाइक से दो अपराधी उनका पीछा करते हुए पहुंचा और बाइक के पीछे बैठा हुए अपराधी ने वृद्ध के कंधे पर कुछ डस्ट फेंका. इससे उसके कंधे में खुजली होने लगी. इस बीच अपराधियों ने उसके हाथ से काले रंग का बैग छीनकर लिया और मुंगेर की दिशा में भाग निकले.
पीड़ित ने बताया कि दो लाख रुपये 22 नवंबर को पुत्री की होने वाली शादी की तैयारी के लिए निकाले थे. घटना की सूचना मिलते ही बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर पड़ताल की. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगालने में जुट गयी. इधर रुपये छिनैती के बाद राजेंद्र प्रसाद मंडल के घर कोहराम मच गया, क्योंकि बेटी की शादी की तैयारी में पैसों की काफी जरूरत है.
दुकान में चोरी सीसीटीवी कैमरा भी ले भागा चोर
बरियारपुर. बरियारपुर बाजार में महादेवा निवासी दिवाकर भगत के बाजार स्थित प्रभाकर स्टोर दुकान में रविवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर पिछले तरफ से दुकान के ऊपर टिन शेड को तोड़कर दुकान में घुसे.
दुकान में लगे आठ सीसीटीवी कैमरे में से एक कैमरा को भी वे चुरा ले गये. अन्य कैमराें के तार को क्षतिग्रस्त कर दिया. चोरों ने हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदार दिवाकर भगत ने बरियारपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement