मुंगेर : धरहरा प्रखंड के मानगढ़ गांव में बुधवार को एक मजदूर आम तोड़ने के दौरान कड़ी धूप के कारण चक्कर खाकर गिर पड़ा और बेहोश हो गया. उसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गयी. मृतक महरना गांव का रहने वाला धर्मेंद्र कुमार महतो उर्फ धारो महतो बताया जाता है.
Advertisement
चक्कर खाकर पेड़ से गिरा मजदूर, इलाज के दौरान मौत
मुंगेर : धरहरा प्रखंड के मानगढ़ गांव में बुधवार को एक मजदूर आम तोड़ने के दौरान कड़ी धूप के कारण चक्कर खाकर गिर पड़ा और बेहोश हो गया. उसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गयी. मृतक महरना गांव का रहने वाला धर्मेंद्र […]
बताया जाता है कि धरहरा प्रखंड के मानगढ़ गांव निवासी जवाहर राम बुधवार को महरना निवासी आनंदी महतो के पुत्र धर्मेंद्र कुमार महतो उर्फ धारो महतो को आम तोड़ने के लिए एक आम के बागीचा में ले गया. जहां आम तोड़ने के क्रम में धर्मेंद्र पेड़ से नीचे गिर गया और उसके सिर में गहरी चोट आयी और वह वहीं पर बेहोश हो गया. परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो परिजन मौके पर पहुंचे और धर्मेंद्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर घटना की सूचना मिलते ही पंचायत की मुखिया ललिता देवी ने मृतक के घर पंहुच कर परिजन को कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत तीन हजार रुपये की सहायता राशि मुहैया करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement