23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी से मना करने पर पूरे परिवार को पीटा, तीन घायल

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में सफियासराय ओपी क्षेत्र के गोलहर गांव में रविवार को नतनी के साथ छेड़खानी करने से मना करने पर एक परिवार को महंगा पड़ा. विरोध करने पर पड़ोसी ने लोहे का रड व डंडा लेकर विरोधियों ने हमला कर दिया. जिसमें ओमप्रकाश तांती की पत्नी 50 वर्षीय मंजू देवी, बेटा […]

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में सफियासराय ओपी क्षेत्र के गोलहर गांव में रविवार को नतनी के साथ छेड़खानी करने से मना करने पर एक परिवार को महंगा पड़ा. विरोध करने पर पड़ोसी ने लोहे का रड व डंडा लेकर विरोधियों ने हमला कर दिया. जिसमें ओमप्रकाश तांती की पत्नी 50 वर्षीय मंजू देवी, बेटा 33 वर्षीय अरूण कुमार, बेटी 30 वर्षीय लक्ष्मी देवी घायल हो गयी. सभी का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है.

घायल मंजू देवी ने बताया कि उसकी नतनी उसके साथ रहती है. जिसके कारण कुछ लड़के उसके घर के सामने कंचा (गुल्ली) खेलने के लिए जमा होता है और घंटों वहां मजमा लगा कर उसकी नतनी को छेड़ता रहता है. जिसके कारण मेरी नतनी का घर से निकला मुश्किल हो गया है. रविवार को भी लड़के गुल्ली खेलने के बहाने मेरे घर के सामने जमा हो गये और छेड़खानी का प्रयास किया. जब मैंने विरोध किया तो गांव के ही ओमप्रकाश तांती उर्फ नेतला, बलम तांती सहित आधे दर्जन लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और मेरी पिटाई करने लगे. मुझे बचाने आये मेरे बेटे एवं बेटी को भी पीटा. पिटाई से मेरी बेटी बेहोश अस्पताल में पड़ी है. जबकि बेटा का हाथ तोड़ डाला है. मेरा सर फट गया है. जबकि हमतीनों को अंदरूनी चोटे भी आयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें