29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar: मुंगेर में डेंगू के हॉट-स्पॉट बने ये दो क्षेत्र, केंद्रीय टीम कर रही जांच, डरा रहे रोज के आंकड़े..

Bihar Dengue News: बिहार में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मुंगेर के आंकड़े अब डराने लगे हैं. यहां अभी 500 से अधिक संदिग्ध मानकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जबकि हॉट स्पॉट बने दो इलाकों का हाल अधिक खराब है.

Bihar Dengue News: मुंगेर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले (Munger Dengue Cases) को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मुंगेर शहर के दो क्षेत्र गुलजार पोखर और दो नंबर गुमटी को हॉट स्पॉट बनाया है. यहां अबतक डेंगू के सर्वाधिक मरीज पाये गये हैं. जिसमें गुलजार पोखर में 26 और दो नंबर गुमटी में 12 डेंगू पॉजिटिव मरीज हैं.

हॉट स्पॉट जोन का जायजा लेगी केंद्रीय टीम

इधर मुंगेर में बढ़ रहे डेंगू के मामले को लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम द्वारा दोनों हॉट स्पॉट जोन का जायजा लिया जायेगा. इन दोनों क्षेत्रों के अतिरिक्त शहर के अन्य क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे डेंगू मामलों के कारणों का पता लगाया जायेगा.

गुलजार पोखर और दो नंबर गुमटी हॉट स्पॉट

बता दें कि 9 सितंबर को मुंगेर शहर में डेंगू के तीन मरीज पाये जाने के बाद डेंगू संक्रमण की शुरुआत हुई थी. अब इसने विकराल रूप धारण कर लिया है. अबतक के 40 दिनों में मुंगेर में डेंगू का आंकड़ा 172 पर पहुंच चुका है. जबकि शहर के गुलजार पोखर और दो नंबर गुमटी में अबतक सर्वाधिक डेंगू मरीज पाये गये हैं. गुलजार पोखर में 26 और दो नंबर गुमटी में 12 डेंगू पॉजिटिव मरीज हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुलजार पोखर और दो नंबर गुमटी को हॉट स्पॉट बताया गया है.

Also Read: Bihar: मुंगेर में 200 के पार जा सकता है डेंगू का आंकड़ा, राजद नेता की हालत गंभीर, एक और मौत से हड़कंप
स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम आज लेगी जायजा

मुंगेर में बढ़ रहे डेंगू संक्रमण को लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम मुंगेर पहुंच रही है. दोनों जगहों सहित शहर में बढ़ रहे डेंगू मामलों के कारणों की जानकारी लेगी. साथ ही इन क्षेत्रों में डेंगू फैलने के कारणों का पता लगाते हुए, इसकी रोकथाम को लेकर कार्रवाई करेगी. हालांकि केंद्रीय टीम के आने से पहले जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीम द्वारा बुधवार को दोनों हॉट जोन का भ्रमण किया गया. जहां टीम द्वारा डेंगू बढ़ने के कारणों की जांच की गयी.

डेंगू के मामले अब डराने लगे

बता दें कि मुंगेर में डेंगू के मामले अब डराने लगे हैं. जिले का आंकड़ा अब 200 के पार जा सकता है. दरअसल, 97 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट गुरुवार को पटना से आना है. सरकारी अस्पताल सहित बड़ी संख्या में शहर के निजी क्लीनिकों में डेंगू के संभावित मरीज इलाज करवा रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक 500 से अधिक डेंगू संभावित मरीजों का जिले में इलाज चल रहा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें