12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना

प्रखंड क्षेत्र के योगवलिया के समीप बंगरी नदी पर पुल के निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा योगवलिया घाट पर एकदिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Motihari: रामगढ़वा. प्रखंड क्षेत्र के योगवलिया के समीप बंगरी नदी पर पुल के निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा योगवलिया घाट पर एकदिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया. बारिश के बावजूद स्थानीय लोगों की नाराजगी कम नहीं हुई और लोगों ने धरना देकर स्थानीय सांसद व विधायक के प्रति अपनी नाराजगी का इजहार किया. धरना का नेतृत्व जन सुराज के नेता अजय झा व युवा नेता मुकेश कुमार यादव तथा रामगढ़वा युवा संघ के लोग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा कारण यह क्षेत्र विकास से उपेक्षित है. लम्बे समय से इस पुल के निर्माण की मांग हो रही है चुनाव के समय नेता आश्वासन देकर लोगों का वोट लेकर चले जाते है पर सार्थक प्रयास की कमी के कारण इस पुल का निर्माण नहीं हो रहा है. इस पुल के बनने से योगवलिया, आर्यानगर, जुमाईटोला, बसतपुर, बैरिया व आदापुर प्रखण्ड के आन्ध्रा, पकही सहित दर्जनों गांवों की दूरी काफी कम हो जायेगी. यह नदी बैरिया पंचायत के बीच से गुजरती है जिससे यह पंचायत दो भागों में बंट जाता है. योगवलिया व बसंतपुर के लोगों के पंचायत में आने जाने के साथ-साथ राशन आदि के लिए भी लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है जिसके कारण एक बड़ी आबादी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रामगढ़वा युवा संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद व विधायक के पुतला दहन की योजना थी पर बारिश के कारण पुतला भींग जाने से उसे नदी में विसर्जित कर अपने गुस्से का इजहार किया. जन सुराज के नेता अजय झा, मुकेश कुमार यादव व युवा संघ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुल का निर्माण होने आन्दोलन जारी रहेगा. मौके पर विवेक कुमार, मनीष कुमार, नारायण महतो, जय कुमार साह, राजकुमार साह, विदेशी कुमार महतो, दिलीप यादव, प्रवीण कुमार, नीरज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel