8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: आपदा के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका पर दिया गया प्रशिक्षण

शहर के मुख्य पथ स्थित अनुमंडल अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Motihari: रक्सौल . शहर के मुख्य पथ स्थित अनुमंडल अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आपदा आने की स्थिति में प्रभावित लोगों के उपचार संबंधी बारीकियों को बताते हुए डंकन अस्पताल के प्रशिक्षकों के द्वारा अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आपदा की स्थिति में रोगी का प्रारंभिक मूल्यांकन के साथ-साथ अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गयी. प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल अस्पताल रक्सौल के उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन कुमार कर रहे थे. इस दौरान प्रशिक्षक शेम, गॉडविन, चिंग के द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि कैसे किसी विपरीत परिस्थिति के बाद पिड़ित के देखभाल को लेकर आवश्यक बातें बतायी गयीं. जिसमें बताया गया कि आपदा से पीड़ित कोई मामला यदि आपके पास आता है, ऐसे में उस रोगी का प्रारंभिक मूल्यांकन किया जाना चाहिए कि वह किस स्थिति में आपके पास आया है. सांस चल रहा है कि नहीं, यदि शरीर के किसी अंग से रक्त का बहाव हो रहा है तो उसे बंद करना चाहिए. इसके अलावे हड्डी टूटने की देखभाल करना, सीपीआर देना जैसी प्रमुख चीजें शामिल है. इसके अलावा बचाव को लेकर अलग-अलग तकनीक के बारे में भी बताया गया. मौके पर डंकन अस्पताल के समीर दिग्गल, बीएमसी अनिल कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार, जीएनएम रीता कुमारी, अर्चना कुमारी, मनीषा कुमारी, राजनंदनी सिंह, मीना कुमारी, कुमारी कुमकुम, मिंटी कुमारी, मो. अरसद, सौरभ कुमार मिश्रा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel