26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: कार सहित सात कार्टन नशीला पदार्थ बनाने वाली कैप्सूल बरामद

पुलिस ने थानाक्षेत्र के सेमल चौक के समीप गश्ती के दौरान एक लाल रंग की कार को बरामद किया.

Motihari: रामगढ़वा. स्थानीय पुलिस ने थानाक्षेत्र के सेमल चौक के समीप गश्ती के दौरान एक लाल रंग की कार को बरामद किया. जिसका चालक पुलिस की गाड़ी को आता देख सड़क के किनारे अपनी कार को खड़ी कर फरार हो गया. कार की तलाशी के दौरान सात कार्टन में ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल बरामद किया गया. यह प्रतिबंधित कैप्सूल दर्द निवारक है जिसका उपयोग नशीला पदार्थ स्मैक बनाने में भी किया जाता है. जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपया है. थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवा की खेप सड़क मार्ग से जानेवाली है. इसी को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्ती दलों को लगाया गया था. इसी दौरान सेमल चौक के समीप संदेहास्पद स्थिति में एक लाल रंग की कार खड़ी थी. जिसकी तलाशी करने पर सात कार्टून में रखे ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइल कैप्सूल बरामद किया गया. बरामद कार का निबंधन संख्या बीआर 06 डब्ल्यू /6129 है. जिसे जब्त किया गया. बरामद कैप्सूल की कीमत करीब बीस लाख रुपये है. इस दर्द निवारक दवा का उपयोग नारकोटिक्स बनाने में भी होता है. छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार कर रहे थे. इस अवसर पर परिक्ष्यमान पुअनि सुमित कुमार, परमानन्द प्रसाद सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel