9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: बच्चों के पोषण संबंधित योजनाओं के संबंध में दी जानकारी

प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के 117 सेविकाओं के बीच तीन दिवसीय गैर आवासीय पोषण भी, पढ़ाई भी का प्रशिक्षण शुरू किया गया.

Motihari: रक्सौल. प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के 117 सेविकाओं के बीच तीन दिवसीय गैर आवासीय पोषण भी, पढ़ाई भी का प्रशिक्षण शुरू किया गया. इसकी जानकारी देते हुए सीडीपीओ कुमारी राखी ने बताया कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम का शुरूआत किया है. इसका उद्देश्य है कि आंगनबाड़ी केंद्रों को पोषण केंद्र के साथ-साथ शिक्षा प्रदान करने वाला केंद्र बनाना है. यह कार्यक्रम देशभर की आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रारंभिक बाल अवस्था, देखभाल और शिक्षा पर केंद्रीत होना. इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण को मास्टर ट्रेनर बीसी प्रतिभा कुमारी, एलएस मारिया बेगम, मंजू कुमारी, ज्योति कुमारी के द्वारा सेविकाओं के बीच दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण तीन दिवसीय गैर आवासीय है. जिसमें प्रखंड के 117 सेविका भाग ली है. उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में सेविकाओं के बीच भोजन व नाश्ता का प्रबंध है. मास्टर ट्रेनर के द्वारा सेविकाओं को पोषण संबंधित जानकारी, बच्चों की लंबाई, वजन, माप करने के साथ बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ किशोरियों की स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है. वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर जागरूकता गतिविधि के माध्यम से केवल स्थनपान व उपरी अहार के बारे में भी इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में सेविकाओं को बताया जा रहा है. मौके पर कार्यालय सहायक गंगा शरण मेहता, डाटा ऑपरेटर अरविंद कुमार सहित सेविका लता देवी, जगपति देवी, शिला देवी, ममता मिश्रा, लालसा देवी, प्रतिभा देवी, मीरा देवी, शैल देवी, सुजाता शर्मा, संजू देवी सहित प्रखंड की सभी 117 सेविका मौजूद थी. सेविकाओं को डिजिटल मोड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel