26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Video: जलती बस को तीन किलोमीटर तक चलाता रहा ड्राइवर, सैकड़ों यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Bihar News: सुपौल से दिल्ली जा रही एक बस में गुरुवार को मोतिहारी में अचानक आग लग गई. बस में सवार सभी यात्री किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन उनका सामान जलकर राख हो गया. जिसका वीडियो आप देख सकते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar News: (मोतिहारी/सच्चिदानंद सत्यार्थी) गुरुवार को सुपौल से दिल्ली जा रही एक बस में अचानक आग लग गई. यह हादसा पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के बंगरी ओवर ब्रिज के पास हुआ. गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे. हालांकि, इस दौरान कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं और उनके सामान जलकर राख हो गए.

तकनीकी खराबी बनी हादसे की वजह

यात्रियों के मुताबिक, बस में पहले से ही तकनीकी खराबी थी. सफर के दौरान दो बार समस्या आने के बावजूद ड्राइवर ने बस को रोका नहीं और सफर जारी रखा. पिपरा कोठी के पास पहुंचते ही बस से धुआं निकलने लगा. यात्रियों और अन्य वाहन चालकों ने जब ड्राइवर को आगाह किया, तो उसने इसे अनसुना कर दिया.

कूदकर बचाई जान, जल गए यात्रियों के सामान

जब बस में आग तेजी से फैलने लगी, तो यात्री घबराकर कूदने लगे. इस दौरान कुछ लोगों को हल्की चोटें आईं और कुछ के हाथ झुलस गए. आग इतनी भीषण थी कि बस में रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया.

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

सूचना मिलते ही पिपरा कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया. दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. घटना के बाद बस कंपनी ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक बस की व्यवस्था की. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है कि लापरवाही की असली वजह क्या थी.

Also Read: बिहार के इन शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर लगेगी रोक, शिक्षा विभाग का नया फरमान जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel