Motihari: रक्सौल. शनिवार को रक्सौल कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नूर मोहम्मद के नेतृत्व में शहर के किसान नेता चौधरी चरण सिंह गोलंबर चौराहे पर राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव अखिलेश दयाल ने कहा कि बिहार के दरभंगा के दलित छात्रावास में पूर्व से निर्धारित शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन बिहार के 75 स्थानों पर कार्यक्रम होना था लेकिन देश के सबसे बड़े बड़े सदन के लोकसभा नेता प्रतिपक्ष न्याय योद्धा राहुल गांधी के कार्यक्रम को अचानक अनुमति न देना बिहार की डबल इंजन सरकार बिहार में कांग्रेस की लोकप्रियता से पुरी तरह डर चुकी है. पूर्व महासचिव श्री दयाल ने कहा कि बिहार सम्पूर्ण क्रांति के जनक जयप्रकाश नारायण की धरती रही है जब जब छात्रों ने ठाना है सत्ता की कुर्सी से निरंकुश शासक को उखाड़ कर फेंकने का काम किया है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से महम्द फैजुल्लाह, मुमताज अहमद, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, मनोज राम, अशोक यादव, धर्मेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह, मनोज साह, सज्जन पासवान, महेश आर्यन सहित अनेकों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है