Motihari: रक्सौल. शनिवार को शहर के रेलवे स्टेशन के पार्क में फैले कूड़ा-कचरा को साफ कर उसे स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से स्वच्छ रक्सौल व एक इंग्लिश स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान में दर्जनों बच्चों, शिक्षकों और स्वच्छ रक्सौल टीम के सदस्यों ने मिलकर श्रमदान किया. इस दौरान बच्चों ने हाथों में झाड़ू लेकर पूरे पार्क की सफाई की और वहां फैले प्लास्टिक, पत्तियां तथा अन्य कचरे को हटाया. इस अभियान से पार्क की सुंदरता के साथ–साथ लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का भी संदेश गया. इस दौरान स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक अहम कदम है. स्कूल के शिक्षकों ने भी बच्चों के उत्साह की सराहना की और ऐसे अभियानों को भविष्य में भी जारी रखने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

