14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में दर्जन भर लोग नहाने के दौरान नदी में डूबे, आधा दर्जन से अधिक लोगों की गयी जान, कई बाल-बाल बचे..

Bihar News: बिहार में नदी और तालाब में पानी लबालब भरा हुआ है. जिससे डूबने की घटनाएं बढ़ गयी है. शनिवार को बिहार में एक दर्जन से अधिक लोग नदी तालाब में डूब गए. वहीं इस हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी जबकि कई बाल-बाल बचे.

Bihar News: भागलपुर के छोटी खंजरपुर स्थित सीढ़ी घाट पर गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबने से आदित्य कुमार (17 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं, उसके पांच दोस्तों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. इसमें से दो की हालत गंभीर है. दोनों का इलाज चल रहा है. मृतक मधेपुरा के पुरैनी निवासी मंतोष शर्मा का पुत्र है. उसकी मां लीलू शर्मा नाथनगर पीएचसी में कार्यरत है और पिता बाहर रहते हैं. आदित्य खंजरपुर स्थित एक लॉज में रह कर इंटर में पढ़ता था, जबकि घटना में लॉज में ही रहने वाले कुर्सेला के आरव कुमार, खगड़िया के अभिजीत कुमार, नवगछिया के विक्की कुमार, कटिहार के अरमान कुमार, मुंगेर के अनुभव कुमार को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. इसमें आरव का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है, जबकि अरमान का इलाज परिजनों द्वारा निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया देर शाम बरारी पुलिस द्वारा शुरू कर दी गयी थी.

भागलपुर में शव बरामद

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा पांच लड़कों को बचा लिये जाने और आदित्य के लापता रहने की सूचना बरारी पुलिस को दी गयी. कुछ देर बाद ही मौके पर बरारी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची. एसडीआरएफ के गोताखोरों ने घंटों मशक्कत के बाद गंगा नदी से आदित्य के शव को शाम में बरामद किया. इसके बाद बरारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. जबकि लॉज में रहने वाले लड़कों ने मामले की सूचना आदित्य समेत सभी लड़कों के परिजनों को दी. सूचना मिलते आदित्य की मां समेत सभी लड़कों के परिजन मौके पर पहुंच गये थे.

मोतिहारी में नहर में छात्र डूबा, शव की खोज में जुटी है एनडीआरएफ

तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बसवारिया टोला के समीप जमुनिया गंडक नहर में स्कूल से लौटने के दौरान साथियों के साथ स्नान करने के क्रम में एक छात्र डूब गया. घटना शनिवार की दोपहर की है. काफी खोज बिन के बावजूद छात्र का शव नहीं मिला. सूचना पर पहुंचे सीओ पिंटू कुमार व मुखिया सुनील कुमार टाईगर एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी. एनडीआरएफ की टीम ने डूबे बच्चें के शव को खोजना शुरू किया है. डूबे छात्र तुरकौलिया पूर्वारी टोला के रहने वाले रामचंद्र राय का पुत्र विकाश कुमार है. जानकारी के अनुसार तुरकौलिया मिडिल स्कूल के तीसरे कक्षा का छात्र है। शनिवार को पढ़ने गया था. वह अपने तीन चार दोस्तो के साथ स्कूल से घर आया। किताब रख उनके साथ उक्त नहर में नहाने आ गया. ग्रामीणों ने बताया कि पानी मे डूबे विकाश को तैरने नही आता था. वह केला के जड़ पर बैठ पानी में स्नान कर रहा था. इसीबीच केला का जड़ पलट गया और उसमें डूब गया. उसके दोस्तों ने शोर मचाया तो आस पास के लोग दौड़े. ग्रामीण जबतक तक पहुंचे तबतक विकाश गहरे पानी मे चला गया था. उसका कही अता-पता नही था.

Also Read: बिहार: बेखौफ अपराधियों ने एक और गवाह को मार डाला, पत्रकार के बाद अब रिटायर शिक्षक की गोली मारकर हत्या
बांका में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत

बांका के शंभुगंज थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव स्थित तालाब में डूबने से तीन बच्चियां की मौत हो गयी. मृतका गांव के ही फंटुश यादव का 10 वर्षीया पुत्री सिंपल कुमारी, नौ वर्षीया शिवानी कुमारी एवं कुंदन यादव की 9 वर्षीया पुत्री राजनंदनी कुमारी है. घटना शनिवार की सुबह की है. मृतका सिंपल व शिवानी की मां सुनीता बताया कि घर से दक्षिण बहियार में करीब सौ मीटर की दूरी पर गांव के ही मनोज यादव का तालाब है. विद्यालय में मनसा पूजा की छुट्टी के कारण तीनों बच्ची तालाब के सुरक्षा बांध पर खेलने लगी. शिवानी का पैर किसी तरह फिसल गया और तालाब में जा गिरी. शिवानी को तालाब में डूबते देख बचाने के लिए सिंपल के बाद राजनंदनी भी कूद गयी.

गंगा नदी में डूब रही किशोरी को नाविकों ने बचाया

मनेर थाना में सारण जिले के छपरा, साढ़ा ढ़ाला निवासी श्रवण कुमार की 16 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी को गंगा नदी से बचा कर नाविकों ने मनेर पुलिस के हवाले कर दिया है. किशोरी के परिजनों को मनेर पुलिस ने सूचना दी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि 15 अगस्त को नंदनी गांव समीप गंगा घाट पर नहाने के लिए गयी थी. इस दौरान गंगा की उफनती धारा में बहकर डूब गयी थी, लेकिन काफी दूर जाने के बाद नदी में नाव पर सवार मजदूरों ने नंदनी को डूबता हुआ देख उसे बचा लिया था. शनिवार को नाविक हल्दी छपरा गंगा घाट पहुंच कर किशोरी को मनेर थाना पहुंचा दिया. पुलिस ने किशोरी से पूछताछ कर उसके परिजनों को सूचना दी है.

पटना में गंगा नदी में छात्र डूबा

पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र के लालो कुंवर सबनिमा में गंगा नदी में स्नान करने के क्रम में एक छात्र डूब गया. लालो कुंवर सबनिमा में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के पास स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा सात में पढ़ने वाला 13 वर्षीय छात्र प्रियांशु कुमार बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला माधोपुर निवासी प्रतिदिन की भांति विद्यालय जाने के लिए घर से निकला, लेकिन वह विद्यालय जाने के बदले सबनिमा गंगा नदी घाट पर स्नान के लिए जा पहुंच गया. जहां उफनती नदी में गहराई का अंदाज नहीं मिलने के कारण स्नान के क्रम में डूब गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बचाव का हरसंभव प्रयास करते हुए सूचना अथमलगोला पुलिस व सीओ का साथ छात्र के परिजनों को दी. तत्पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से छात्र को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही प्रियांशु के परिवार में कोहराम मच गया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel