30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बंदरों के उत्पात से दहशत में पटना जिले के लोग, मसौढ़ी में अब तक 22 लोगों को बना चुके हैं शिकार

बंदरों के उत्पात से मसौढ़ी के लोग आजकल दहशत में हैं. बंदारों ने अब तक यहां 22 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. राजधानी पटना सटे इस इलाके में प्रशासन ने अब तक लोगों की इस समस्या के निदान के लिए कोई पहल नहीं की है.

पटना. बंदरों के उत्पात से मसौढ़ी के लोग आजकल दहशत में हैं. बंदारों ने अब तक यहां 22 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. राजधानी पटना सटे इस इलाके में प्रशासन ने अब तक लोगों की इस समस्या के निदान के लिए कोई पहल नहीं की है. हाल ये है कि मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव में इन दिनों बंदरों के उत्पात से गांव के लोग अकेले घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. बच्चों से बड़ों तक को बंदरों का डर सता रहा है. दिन हो या रात गांव के लोग चैन से सो भी नहीं पा रहे हैं.

वन विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई

बंदरों के उत्पात के संबंध में स्थानीय मीडिया से बात करते हुए लोगों ने बताया कि ये बंदर सभी के घरों में घुसकर सामानों की बर्बादी कर रहे हैं. खलिहान और फसल को बर्बाद कर रहे हैं. कई लोगों ने तो बंदरों के खौफ से गांव में रतजगा शुरू कर दिया है. लोगों ने बताया कि अब तक कुल 22 लोगों को बंदर ने काट कर जख्मी कर दिया है. इसमें कई बच्चे शामिल हैं. कई लोग जहानाबाद सदर अस्पताल और निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. लोगों का कहना है कि सूचना देने के बावजूद प्रशासन बंदरों पर काबू पाने के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार वन विभाग को गांव के लोगों ने सूचना दी है, लेकिन अब तक वन विभाग उदासीन बना हुआ है. बंदरों के आतंक से गांव के लोग काफी परेशान हैं.

बंदरों से ग्रामीणों में खौफ

बंदरों के शिकार बने लोगों के अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं. अब तक इलाके के 22 लोगों को बंदरों ने काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. उसमें 8 बच्चे शामिल हैं. कई जख्मी बच्चों की पहचान ज्योति रंजन, कृष्णा कुमार, चुलबुल कुमार, लता कुमारी, बिट्टू कुमार, आदित्य कुमार बच्चे हैं. उन्हें जहानाबाद इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं अभिषेक कुमार, विजय रविदास, राम प्रवेश शर्मा, अनिल शर्मा, मंजू शर्मा, विकास कुमार, हिमांशु राज, रजनीकांत समेत कई लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें