13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: गोपालगंज में मुहर्रम जुलूस में दौड़ा करंट, हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, कई लोग झुलसे

गोपालगंज में मुहर्रम के दौरान जुलूस में एक अप्रिय घटना घटी. जुलूस में तजिया हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे करंट जुलूस में शामिल लोगों के बीच दौड़ गया. इस घटना में करीब 10 लोग करंट लगने से झुलस गए. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

गोपालगंज में मुहर्रम के दौरान अप्रिय घटना घटी है. मुहर्रम के जुलूस में अचानक करंट दौड़ गया जिससे अफरातफरी की स्थिति बन गयी. मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिया लेकर निकले थे. अचानक तजिया एक हाईटेंशन तार को छू गयी और उसमें करंट दौड़ गया. जानकारी के अनुसार, जुलूस में शामिल करीब 10 लोग इस घटना में झुलस गए. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर धर्मचक की है.

मुहर्रम को लेकर जिलेभर में अलर्ट जारी

बता दें कि मुहर्रम को लेकर जिलेभर में अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार को मुहर्रम है, इसके पूर्व गुरुवार की संध्या डीएम और एसपी ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला. मुहर्रम के मौके पर ताजियाओं का पहलाम होगा. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात ने शांतिपूर्ण रूप से त्योहार मनाने की अपील की है. पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च निकाला गया और राजेंद्र चौक, जंगलिया मोड़, आंबेडकर चौक, पुरानी चौक, मौनिया चौक होते हुए पुलिस लाइन पहुंचा. फ्लैग मार्च में 1200 से ज्यादा जवान और दंडाधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट शामिल थे. अधिकारियों ने किसी भी अफवाह से बचने की अपील की है. सूचना संकलन के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. वहीं शुक्रवार को भी भारी संख्या में सुरक्षाबल सड़कों पर तैनात किए गए हैं.

मदरसा इस्लामिया के हाफिज नुरुल हक ने बताया कि इस्लाम धर्म में अपने हक-हकूक की लड़ाई लड़ते हुए कर्बला के मैदान में हजरत अली के दो जांबाज सिपाही हसन और हुसैन ने यजीद के खिलाफ जंग लड़ते हुए अपनी शहादत दी थी. इसी को शिद्दत और अकीदत के साथ मातमी माहौल में मुहर्रम का पर्व मनाया जाता है. मुहर्रम पर हसन-हुसैन की शहादत को याद किया जायेगा.

सरेया में देवा शरीफ का बना ताजिया

ताजिया जुलूस के लिए इस बार देश के नामचीन मस्जिदों के रूप में ताजिया बनाया गया है. सरेया मुहल्ले के लोगों ने लखनऊ के मशहूर देवा शरीफ मस्जिद के रूप में ताजिया बनाया है. यहां अशरद, जावेद, मंजर आलम, सर्फुद्दीन, सोनू, मो. शमीम आदि ने मिलकर ताजिया बनाया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

300 जगहों पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट तैनात

डीएम ने कहा कि मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए तीन सौ से ज्यादा जगहों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की जा रही है. वहीं, एसपी ने बताया कि 1200 जवानों के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. वहीं, 39 क्यूआरटी दल, मोबाइल टीम को लगाया गया है.

मुहर्रम को लेकर पांच सौ लोगों पर हुई 107 की कार्रवाई

थावे थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने को लेकर थावे पुलिस अलर्ट दिखी. अब तक पांच सौ लोगों पर पुलिस द्वारा 107 की करवाई की गयी है. इसके पूर्व कबिलासपुर में शांति समिति की बैठक कर सभी लाइसेंस धारियों को दिये गये रूट चार्ट के अनुसार ही ताजिया का जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया है. थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण पर्व मनाने को लेकर थाना क्षेत्र के पांच सौ लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. 31 लोगों पर वारंट जारी किया गया है. 107 की कार्रवाई किये गये लोगों को थाने में अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार द्वारा बांड भरवाया गया. थाने में बांड भरवाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel