यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में थे फरार
यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया है. तमिलनाडु प्रकरण में गलत सूचना फैलाने के आरोपों में घिरने के बाद वो फरार थे. इसके बाद अब उन्होंने सरेंडर कर दिया है. वहीं शनिवार सुबह उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शरु कर दी गई थी. मालूम हो कि इनकी गिरफ्तारी के लिए ईओयू ने कोर्ट से वारंट लिया था.