फुलपरास . थाना चौक स्थित सार्वजनिक चैती दुर्गा मंदिर में चैती नवरात्र पूजा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. पूजा समिति द्वारा मंदिर परिसर में आकर्षक पंडाल निर्माण कराया गया है. चैती दुर्गा पूजा के व्यवस्थापक ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग तथा पूजा कमिटी की मेहनत से चैती नवरात्र में भगवती देवी दुर्गा की नौ स्वरूपों की प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है. नवरात्र में भगवती देवी दुर्गा की अलग-अलग स्वरूपों का पूजन की जाएगी. पूजा को मंदिर परिसर में लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है. रविवार को कलश स्थापना के साथ माता भगवती की प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाएगी. पूजा में भगवती देवी दुर्गा की नौ स्वरूपों का दर्शन करने और पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है