16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : जागरूक होकर योजना का लाभ लें श्रमिक : श्रम अधीक्षक

श्रम कल्याण दिवस पर बुधवार को जिला परिषद कार्यालय कैंपस में कार्यशाला का आयोजन किया गया.

मधुबनी. श्रम कल्याण दिवस पर बुधवार को जिला परिषद कार्यालय कैंपस में कार्यशाला का आयोजन किया गया. शुभारंभ श्रम अधीक्षक आशुतोष झा, एडीएसएस आशीष प्रकाश अमन एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में विभिन्न पंचायतों से आये श्रमिकों ने हिस्सा लिया. मौके पर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं एवं श्रमिकों के अधिकारों से संबंधित जानकारी दी. वहीं, श्रम अधीक्षक ने भी सभी योजनाओं के बारे में बताया. कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है. सभी श्रमिक इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी श्रम संसाधन विभाग के कार्यालय में आकर भी लें और उन सभी योजनाओं का लाभ उठाएं. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रमिकों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी समय समय पर देते रहें. कार्यक्रम में आये जिला स्तरीय विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्रमिकों के कल्याण से संबंधित विभिन्न मुद्दों को रखा. श्रम अधीक्षक ने बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा (संशोधन) योजना, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजना एवं बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना, ई श्रम पोर्टल निबंधन, बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना, बाल किशोर श्रम अधिनियम, पुनरीक्षित मजदूरी दरें, कृषि नियोजन और घरेलू कामगार नियोजन की जानकारी दी. एडीएसएस आशीष प्रकाश अमन ने कहा कि श्रमिकों के कल्याण एवं बाज मजदूरी रोकथाम के एक साकारात्मक संवादात्मक बातचीत तैयार करने की जरूरत है. बच्चों के साथ होने वाले दुर्व्याहार, बालश्रम, सड़क पर रहने वाले बच्चों को कानूनी संरक्षण अधिनियम, बाल संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह रोकथाम संरक्षण की जानकारी दी. उन्होंने साइबर क्राइम और एक युद्ध नशे की लत के तहत कहा कि 14 साल से कम उम्र के बच्चों को इस काम से ना जोड़ा जाए. उन्होंने दिव्यांग बच्चों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा से जुड़े कानूनी प्रावधानों, बाल अपराधों और किशोर न्याय व्यवस्था की नवीनतम जानकारी दी. यह पहल बच्चों के अधिकारों की रक्षा और न्यायिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में सहायक होगी. मौके पर एलईओ गोविंद कुमार, हितेश कुमार भार्गव, अनूप शंकर, संतोष कुमार पोद्यार, चंदन गुप्ता, अमित कुमार, सिद्वार्थ कुमार, राजेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, बसंत कुमार, अभय कुमार, हामिद गफूर, अश्वनी राज, मनोज गुप्ता, विभा कुमारी, बिक्रम कुमार, आदित्य कुमार गौरव, सम्राट जितेंद्र प्रसाद, दिलीप यादव सहित कई कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें