बाबूबरही. प्रखंड मुख्यालय पर गुरुवार को विभिन्न मांगें पूरी कराने के लिए जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में धरना दिया. इनके मांगों में जिला के विभिन्न इलाकों को रेल परियोजनाओं से जोड़ने, बेरोजगार व मजदूरों के पलायन रोकने के लिए उद्योग की स्थापना, विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में हो रहे पेपर लीक मामले पर विराम लगाने, किसानों के उत्पादन के भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज की स्थापना, कोसी नहर के माध्यम जिले के विभिन्न भागों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने, सेविका, सहायिका, जीविका दीदी, आशा, ममता, होमगार्ड, टोला सेवक, स्वच्छताकर्मी को पूर्ण कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग की. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार की बदहाली के लिए जिम्मेदार प्रदेश व केंद्र सरकार की नीतियां हैं. मौके पर जागेश्वर प्रसाद सिंह, ललित कुमार सिंह, नारायण सिंह, अजय कुमार राम, सकुली देवी, दुखबी देवी, देवनारायण ठाकुर, भोगेंद्र राय, सगुण लाल राय, रवि कुमार , कुमारी प्रविला, राम कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है