हरलाखी. मिथिलाधाम की प्रसिद्ध मध्यमा परिक्रमा यात्रा में शामिल साधु संत मिथिला बिहारी संग माता किशोरी जी की डोली लेकर मंगलवार को तेरहवीं पड़ाव करुणा गांव स्थित पवित्र रामसागर परिसर पहुंची. दरअसल करुणा ग्रामवासी सुबह से ही भगवान के दर्शन के लिए लालायित हो रहे थे. दोपहर करीब दो बजे जैसे ही भगवान का डोला का आगमन हुआ. श्रद्धालु उत्साहित होकर डोली पर पुष्पवर्षा कर हाथ जोड़कर श्रद्धा निवेदित की. रामसागर पोखर के दक्षिण दिशा में स्थित मध्य विद्यालय परिसर समेत अलग-अलग जगहों पर विश्रामगृह बनाया गया था. जहां श्रद्धालुओं ने भगवान के डोली का दर्शन व पूजा की. इधर ग्रामीणों ने परिक्रमा यात्रियों को ठहरने हेतू अपने-अपने दरवाजे को साफ सफाई कर रखे थे. जहां परिक्रमा में शामिल लोगों ने रात्रि विश्राम किया. वहीं ग्रामीणों द्वारा परिक्रमा यात्रियों के लिए महाभंडारे का आयोजन किया गया था. इस दौरान पूरी रात भगवान की झांकी व कीर्तन से पूरे गांव का वातावरण भक्तिमय बना रहा. बुधवार की सुबह विशौल गांव स्थित विश्वामित्र आश्रम भगवान की डोली पहुंची. इधर सुरक्षा के दृष्टिकोण से हरलाखी पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद देखे गये. मेला में थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी के निर्देश पर दर्जनभर पुलिस पदाधिकारी चप्पे चप्पे पर तैनात किये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है