अंधराठाढ़ी. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को डुमरा पंचायत के महादलित परिवारों ने दर्जनों की संख्या में आकर ग्रामीण आवास सहायक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप था कि ग्रामीण आवास सहायक गोपाल मेहता द्वारा लोगों का नाम पीएम आवास प्लस योजना में नाम नहीं जोड़ रहे है. कहने पर पैसे की मांग करते है, जबकि विभाग की ओर से महादलित परिवार को सबसे आवास प्लस योजना में नाम जोड़ने के लिए कहा गया है. अशर्फी सदाय, शांति देवी, आशा देवी, शिव कुमार सदाय, ललिता देवी, राम कुमार सदाय, रामअधिन सदाय, श्रीचंद्र सदाय, ज्ञान चंन्द्र सदाय, बेचन सदाय, दिनेश सदाय, फोगनी सदाय आदि लोग हो हंगामा में शामिल थे. ग्रामीण आवास सहायक गोपाल मेहता ने बताया कि जितने महादलित परिवार यहां आए हुए है. इनमें से सभी का नाम पहले से आवास योजना में जुड़ा हुआ है. या नहीं तो उनलोगों का आवास पहले से प्राप्त है. उनलोगों का आरोप बेबुनियाद है. बीडीओ राकेश रोशन ने बताया कि सभी महादलित परिवारों का नाम अवश्य जोड़ा जाएगा. जिनका पहले से मिला हुआ है. उनका नाम नहीं जुड़ पायेगा. लाभ से अबतक वंचित महादलित परिवारों का आवास सर्वे में सबसे पहले नाम जोड़ा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

