मधुबनी. आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए नेपाल की सीमा से भारत में प्रवेश करने वाले वाहनों व लोगों की सख्ती से जांच की जाएगी. इस संबंध में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने नेपाल सीमा की निगरानी कर रहे एसएसबी के राजनगर, जयनगर एवं वीरपुर के कमांडेंट को पत्र भेजकर जरूरी निर्देश दिया है. डीएम ने अपने पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को झंझारपुर प्रखंड के लोहना उत्तरी पंचायत में चिह्नित स्थल पर कार्यक्रम निर्धारित है. प्रधानमंत्री एसपीजी प्रोटेक्ट एवं ब्लू बुक में निहित निर्देशों के तहत सुरक्षा अनुमान्य है. विदित हो कि मधुबनी जिले का लगभग 104 किलोमीटर क्षेत्र नेपाल की सीमा से सटा हुआ है. इसलिए प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर जिले के सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की सघन जांच करना आवश्यक है. डीएम ने कहा है कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर नेपाल सीमा से मधुबनी में प्रवेश करने वाले लोगों एवं वाहनों की जांच करने के बाद ही जिला में प्रवेश करने दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

