12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : अब शहरी क्षेत्रों में भी आशा कार्यकर्ता विभिन्न कार्यों का करेंगीं निबटारा

ग्रामीण क्षेत्रों की तरह अब शहरी क्षेत्रों में भी आशा कार्यकर्ता सरकार की ओ से संचालित विभिन्न योजनाओं का निबटारा करेंगीं.

मधुबनी.

ग्रामीण क्षेत्रों की तरह अब शहरी क्षेत्रों में भी आशा कार्यकर्ता सरकार की ओ से संचालित विभिन्न योजनाओं का निबटारा करेंगीं. इस संबंध में इडी सुहर्ष भगत ने शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शहरी क्षेत्र के 125, ग्रामीण क्षेत्र के 646 आशा कार्यकर्ताओं व 32 आशा फैसिलिटेटरों के रिक्त पदों के लिए चयन करने का निर्देश दिया है. यह चयन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत किया जायगा. शहरी क्षेत्रों में प्रति 1000-2500 की आबादी के लिए एक आशा का चयन किया जाएगा. शहरी क्षेत्रों में आशा का कार्यक्षेत्र 200-500 घरों को कवर करने की होगी. आशा का चयन सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से किया जाएगा. इसमें विभिन्न सामुदायिक समूहों, स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी संस्थाओं, ब्लॉक नोडल अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी, ग्राम स्वास्थ्य समिति और ग्राम सभा की भागीदारी शामिल होगी.

आशा कार्यकर्ताओं का कार्य गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व देखभाल, प्रसव के बाद देखभाल, शिश को स्तनपान कराना एवं शिशु पोषण के बारे में समुदाय में जागरूकता लाना है. साथ ही टीकाकरण, टीबी मरीजों की खोज कर इलाज के लिए प्रेरित करना, मलेरिया जांच और बीमारी की रोकथाम में भी सहायता करना होगा. प्रत्येक 20 आशा कार्यकर्ता के लिए एक आशा फैसिलिटेटर का चयन किया जाएगा. आशा फैसिलिटेटर अपने अधीनस्थ आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये कार्य की मॉनिटरिंग करेगी. जिला सामुदायिक उत्प्रेरक नवीन दास ने कहा कि इस संबंध में नगर निगम को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आबादी के आधार पर आशा चयन की प्रक्रिया पूरा करने के सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शीघ्र आशा एवं आशा फैसिलिटेटर की चयन की की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel