खुटौना . सीमावर्ती क्षेत्र के लौकहा बार्डर पर तैनात एस एस बी के जवानों ने चेकपोस्ट के पास नेपाल के ठाढी बाजार से भारतीय क्षेत्र में आ रहे दो तस्कर को पकड़ा. एस एस बी ने उन्हें संदिग्ध अवस्था में देख उनसे पूछताछ की. पूछताछ में एस एस बी को संदेह हुआ और उनकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान उनके जेब से नेपाली गांजा बरामद हुआ. गांजा बरामद होते ही कैंप में लाकर पूछताछ की. जिसमें वह अपना नाम राम नारायण राम तथा दूसरा प्रदीप कुमार राम जो बाबूबरही थाना क्षेत्र के खोजपुर गांव का रहने वाला बताया है. जिन्हें अग्रेत्तर कारवाई के लिए लौकहा पुलिस को सुपूर्द कर दिया. लौकहा ने भी कानूनी प्रक्रिया पूरा कर दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

