7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी मुद्रा के साथ दो नेपाली नागरिक धराये

जावनों ने तीन लाख 20 हजार नेपाली मुद्रा के साथ एक नेपाली युवक व एक महिला को पकड़ा है.

हरलाखी . भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल हरिने कैम्प के जावनों ने तीन लाख 20 हजार नेपाली मुद्रा के साथ एक नेपाली युवक व एक महिला को पकड़ा है. इसकी पहचान नेपाल धनुषा जिला अंतर्गत तारी गांव निवासी अरविंद कुमार मंडल व मनिया देवी के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्य आरक्षी पाटिल, अतुल, माधव व अन्य एसएसबी जवान सीमा स्तंभ संख्या 280/23 के समीप विशेष गश्ती कर रहे थे. इसी क्रम में नेपाल से भारत में प्रवेश करते ही दोनों को रोककर तलाशी ली गई. युवक के पास से मोटी रकम बरामद की गयी. एसएसबी के मुताबिक पूछताछ के क्रम में दोनों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि एसएसबी से सुपुर्द आरोपी को निजी मुचलका पर छोड़ दिया गया है. एफएसटी टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें