मधुबनी.
न्यायालय के 48वें स्थापना दिवस पर न्यायालय में दीर्घकालिक सेवा देने पर दो न्यायालयकर्मी नरेश कुमार झा व आशुतोष कुमार को प्रधान जिला एंव सत्र न्यायाधीश अनामिका टी एवं प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जय किशोर दूबे ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि न्यायालय के स्टाफ पर नाज है. स्टाफ के कारण ही कोर्ट का कार्य सहजता से संचालित होती है. साथ ही सम्मानित न्यायालयकर्मी को 42 वर्षों के योगदान और उनके किए कार्यों को सराहना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है